शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2017 (14:19 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर ने बुधवार को अपने मात्र आठ महीने के कार्यकाल पर विराम लगाते हुए वैश्विक संस्था में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और पिछले कुछ महीनों से आईसीसी में भारतीय बोर्ड के ही प्रभाव को कम करने को लेकर आलोचना झेल रहे मनोहर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी चेयरमैन के अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है।
 
मनोहर को मई 2016 में निर्विरोध आईसीसी का पहला स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था, जो किसी भी बोर्ड से जुड़ा नहीं था। उन्हें इस पद पर दो वर्षों के कार्यकाल के लिए चुना गया था। मनोहर पर क्रिकेट की 'सुपरपॉवर' कहे जाने वाले बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डों के अधिकारों और ताकत को कम करने का आरोप लगा था, जिससे खासतौर पर सबसे धनी भारतीय बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बीसीसीआई के दो बार अध्यक्ष रहे मनोहर के आईसीसी का शीर्ष पद संभालने के बाद से ही भारतीय बोर्ड के लिए कई मायने में परेशानियां खड़ी हुईं और हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट में तो आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के डीआरएस को लेकर खड़े हुए विवाद पर कोई कार्रवाई तक करने से इंकार कर दिया था। 
 
समझा जाता है कि मनोहर ने आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने बतौर अध्यक्ष बोर्ड के कामकाज को पूरी ईमानदारी और बिना भेदभाव के पूरा करने का प्रयास किया जिसमें मुझे सभी निदेशकों का भी समर्थन प्राप्त हुआ।
 
मनोहर ने लिखा कि हालांकि मैं निजी कारणों से अब आईसीसी चेयरमैन का पद छोड़ना चाहता हूं इसलिए मैं तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं आईसीसी के सभी निदेशकों, प्रबंधकों और स्टाफ को मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं आईसीसी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मनोहर ने 12 मई 2016 को अपना चेयरमैन पद का कार्यकाल संभाला था और आठ महीने बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख