श्रीलंका में इस कमजोरी को लगभग दूर किया शेफाली वर्मा ने, इंतजार के बाद आया अर्धशतक

Webdunia
गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (20:32 IST)
पालेकल: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा कि वह बेहतर क्रिकेटर बनने के लिये अपने ‘स्ट्राइक रोटेशन’ में सुधार के लिये सजग प्रयास कर रही हैं।

बड़े शॉट लगाने के लिये मशहूर 18 साल की खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 71 रन (इतनी ही गेंद में) की पारी खेली थी जो उनका वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और साथ ही स्मृति मंधाना (नाबाद 94 रन) के साथ 174 रन की अटूट साझेदारी से सोमवार को यहां टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा तीसरे वनडे में भी 1 रन से अर्धशतक चूक गई और उन्होंने 49 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत तीसरा वनडे जीतने में 39 रनों से कामयाब हुआ।

वह हालांकि अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं ला पा रही हैं, विशेषकर 50 ओवर के प्रारूप में।श्रृंखला के तीसरे और अंतिम वनडे की पूर्व संध्या पर शेफाली ने कहा, ‘‘पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखकर मुझे लगा कि मैं एक एक रन नहीं लेती इसलिये मैंने इस पर काम किया। मैं बेहतर होने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वनडे में अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिये एक एक रन लेना भी बहुत महत्वपूर्ण है। ’’

शेफाली ने कहा, ‘‘वह (स्मृति) मेरा मैदान के अंदर और बाहर बहुत समर्थन करती है, वह मुझे मेरी गलतियां बताती हैं और यह भी कि मैं कहां सुधार कर सकती हूं। मुझे उम्मीद है कि ऐसा चलता रहेगा और हम इस तरह की और साझेदारियां बनायेंगे। ’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख