क्रिकेटर ने BCCI सिलेक्टर्स पर लगाए सनसनीखेज आरोप, पूछा- कैसे होता टीम में चयन?

Webdunia
बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (12:00 IST)
बीसीसीआई (BCCI) के सिलेक्टर्स पर टीम चयन को लेकर उंगलियां उठती रही हैं। इस बार सौराष्ट्र के क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन (sheldon jackson) ने टीम चयन को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
 
शेल्डन जैक्सन ने ट्‍विटर पर चयनकर्ताओं पर टीम चयन को लेकर सवाल उठाया है। शेल्डन जैक्सन ने चयनकर्ताओं से पूछा है कि क्या राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी का प्रदर्शन चयन का पैमाना नहीं रह गया है।
 
शेल्डन जैक्सन के इन ट्‍वीट्‍स के बाद सोशल मीडिया में घमासान मचा हुआ है। जैक्शन ने लिखा ट्‍वीट में लिखा है- सौराष्ट्र ने इस साल रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला और उसके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद भारत ए टीम में एक भी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया।
क्या रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने का महत्व नहीं रह गया है। शेल्डन पूछा कि क्या छोटे राज्यों के खिलाड़ियों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है क्योंकि पिछले पांच सालों में कोच सितांशु कोटक के मार्गदर्शन में टीम ने 3 फाइनल्स खेले, लेकिन उनके खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के बावजूद योग्य अवसर नहीं मिल पाया है।
शेल्डन इस बात को लेकर मायूस थे कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें या उनकी टीम के किसी भी खिलाड़ी को भारत ए टीम में भी जगह नहीं दी गई। इसी के चलते जैक्सन से चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं।
ALSO READ: शेन वॉर्न ने प्रेमिका के अलावा 2 कॉल गर्ल के साथ की रात रंगीन, पकड़े जाने पर नंगे पैर भागे
जैक्सन ने लिखा कि मुझे सवाल उठाने से मना किया गया था, लेकिन मेरा मानना है कि हम इस शानदार एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हैं और हमें यह जानने का हक है कि हमारे प्रदर्शन में कहां कमी रह गई। चयनकर्ताओं को चयन के मामले में पारदर्शिता रखनी चाहिए।
ALSO READ: Ishan Kishan : दुलीप ट्रॉफी फाइनल आज से, 21 साल के ईशान किशन पर सबकी निगाहें
रणजी ट्रॉफी में टॉप स्कोरर थे शेल्डन : शेल्डन रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 11 मैचों में 47 से ज्यादा के औसत से 854 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए थे। अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में शेल्डन के प्रदर्शन का महत्वपूर्ण रोल था। शानदार प्रदर्शन के बाद भी शेल्डन को दुलीप ट्रॉफी की टीमों में नहीं चुना गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख