rashifal-2026

Shikhar Dhawan फिर असफल रहे, दिल्ली ने झारखंड को 9 रन से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (23:41 IST)
सूरत। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर फ्लाप रहे, लेकिन नीतीश राणा और हिम्मत सिंह के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में झारखंड को 9 रन से शिकस्त दी।

बल्लेबाजी का न्‍योता मिलने के बाद दिल्ली ने राणा (42 गेंद में 66 रन) और हिम्मत (22 गेंद में नाबाद 51 रन) की पारियों से 5 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया और फिर झारखंड को 6 विकेट पर 167 रन पर रोक कर महत्वपूर्ण जीत हासिल की। धवन एक बार फिर असफल रहे और केवल 9 रन ही बना सके और उत्कर्ष सिंह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

बाएं हाथ का यह खिलाड़ी गुरुवार को जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट हुआ था। राणा और हिम्मत के अलावा सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल ने 38 रन की पारी खेली। झारखंड के ऑफ स्पिनर उत्कर्ष (24 रन देकर 2 विकेट) ने 2 विकेट चटकाए।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने खराब शुरुआत की और कप्तान ईशान किशन (6) और आनंद सिंह (13) के विकेट गंवा दिए। विराट सिंह (32), सौरभ तिवारी (24) और कुमार देवब्रत (33) ने झारखंड को दौड़ में रखा। अंत में उत्कर्ष (25 गेंद में नाबाद 49 रन) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन यह भी टीम के काम नहीं आ सकी।

सिमरजीत सिंह ने 3 जबकि प्रांशु विजयरन ने 2 विकेट चटकाए। इस जीत से दिल्ली ग्रुप ई तालिका में 6 मैचों में 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि झारखंड की टीम इतने ही मैचों में 18 अंक से शीर्ष पर बनी हुई है। अन्य मैचों में जम्मू कश्मीर ने नगालैंड को 8 विकेट से मात दी जबकि गुजरात और सौराष्ट्र ने क्रमश: ओडिशा और सिक्किम को 6-6 विकेट से पराजित किया।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख