Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ को हुआ कोरोना

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ को हुआ कोरोना
, बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (21:41 IST)
साल 2022 की अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इस पर हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का औपचारिक बयान आना बाकी है।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद तीन दिन के पृथकवास से गुजर रही थी।
इनके अलावा 3 खिलाड़ी भी संदेह के घेरे में है। इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है कि वे सदस्य कौन हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन समझा जाता है कि इसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य दोनों शामिल हो सकते हैं। बोर्ड के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक यह खिलाड़ी 6 फरवरी से शुरु हो रही वेस्टइंडीज की सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और बोर्ड जल्द ही इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगी।

भारतीय टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से 0-3 से वनडे सीरीज हारकर आयी थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जानी थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल पूरी टीम आइसोलेशन में है और संक्रमित खिलाड़ियों को अन्य सदस्यों से दूर रखा गया है।

मीडिया में आई खबरों के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने इस खबर पर मुहर लगाई। धूमल ने कहा कि कुछ खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ कोविड पॉजिटिव आए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी कर रही है।
webdunia

रृंखला की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।

उम्मीद है कि श्रृंखला के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है।जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है।
webdunia

बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का कोरोना संक्रमित होना टीम के लिए खतरे की घंटी है। हालांकि सीनियर टीम जूनियर टीम से यहां पर सबक ले सकती है। अंडर 19 विश्वकप का सेमीफाइनल खेल रही भारतीय टीम के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे लेकिन उसके बावजूद भी टीम ने आयरलैंड और यूगांडा पर बड़ी जीत दर्ज की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका में नाको चने चबावाने वाले इस बल्लेबाज को हुआ कोरोना