Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैच फिक्सिंग पर शोएब अख्तर का सनसनीखेज खुलासा, 21 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा था

हमें फॉलो करें मैच फिक्सिंग पर शोएब अख्तर का सनसनीखेज खुलासा, 21 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा था
, शनिवार, 2 नवंबर 2019 (17:33 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने पूर्व साथियों के खिलाफ फिर से मैच फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए कहा कि मैं 21 लोगों के खिलाफ खेल रहा था - 11 विरोधी टीम के और 10 हमारे।
 
अख्तर ने ‘रिवाइंड विद समीना पीरजादा’ नामक कार्यक्रम में कहा कि मेरा हमेशा से यह विश्वास था कि मैं पाकिस्तान को धोखा नहीं दे सकता, मैं मैच फिक्सिंग नहीं कर सकता लेकिन मैं मैच फिक्सरों से घिरा हुआ था। मैं 21 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा था - 11 विरोधी टीम के और दस हमारे। कौन जानता है कि कौन मैच फिक्सर था।
 
आसिफ ने बताया था यह राज : उन्होंने कहा कि बहुत अधिक मैच फिक्सिंग होती थी। आसिफ ने मुझे बताया था कि उन्होंने किन मैचों को फिक्स किया था और यह कैसे होता है। जब उन्हें पता चला कि आमिर और आसिफ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त थे तो वह बहुत निराश हुए।
 
दीवार पर मारा जोर से मुक्का : शोएब ने दावा किया कि मैंने आमिर और आसिफ को समझने की कोशिश की। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं इतना निराश हुआ कि मैंने दीवार पर जोर से मुक्का मारा था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दो चोटी के गेंदबाज बर्बाद हो गए थे। उन्होंने कुछ पैसों के लिए खुद को बेच दिया।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान क्रिकेट हाल में कई विवादों से गुजरा जिनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ तथा बल्लेबाज सलमान बट पर 2011 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध लगना भी शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज ने गेंद से की छेड़छाड़, लगा 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना