इंग्लैंड की 'B' टीम से 3-0 से हारा पाक, तो शोएब ने ऐसे लगाई क्लास (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 14 जुलाई 2021 (10:55 IST)
बर्मिंघम:रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड की बी टीम से 0-3 से वनडे सीरीज में हार पर टीम की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हर दूसरे साल पाकिस्तान टीम इंग्लैंड टीम जाती थी और इस बार तो इंग्लैंड की बी टीम ने ही पाकिस्तान को ध्वस्त कर दिया।
 
उन्होंने यह भी कहा कि दुख इस बात का है कि 3 में से 2 मैचोंं में तो पाकिस्तान की ओर से कोई मुकाबला ही नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि जब वह क्रिकेट खेलते थे तब भी पाक इंग्लैंड से हारता था लेकिन ऐसे नहीं। शोएब ने बाबर आजम के शतक की तारीफ की लेकिन विंस का शतक उनकी पारी पर भारी पड़ा। 
 
शोएब ने पाक टीम की औसत सोच पर भी वार किया उन्होने कहा कि अगर सोच औसत रहेगी तो पाक टीम हमेशा एक औसत टीम बनकर ही रह जाएगी।
<

Humiliating 3-0 defeat for Pakistan. Every summer we go to England to get results like this.

Full review: https://t.co/W3u72wWeQp#PakVsEng #cricket #pakistan pic.twitter.com/IW8d6fyRO5

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 13, 2021 >
गौरतलब है कि जेम्स विन्स के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित करके तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
 
विन्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले शतक से इंग्लैंड ने 332 रन के लक्ष्य को 48 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर दिया। विन्स के 95 गेंदों पर 102 रन के सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की 158 रन की पारी फीकी पड़ गयी।
 
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर नौ विकेट पर 331 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड की दूसरी श्रेणी की टीम ने उसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण अपनी मूल टीम के पृथकवास पर चले जाने के बाद इंग्लैंड को इन तीन मैचों में पूरी तरह से नयी टीम उतारनी पड़ी थी।
 
इंग्लैंड का स्कोर 24 ओवर के बाद पांच विकेट पर 165 रन था लेकिन इसके बाद विन्स ने लुईस ग्रेगरी (77) के साथ 129 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। विन्स को हारिस रऊफ (65 रन देकर चार) ने मिड ऑफ पर कैच कराया जबकि ग्रेगरी भी गेंद हवा में लहरा गये। तब इंग्लैंड लक्ष्य से 29 रन पीछे था।
 
क्रेग ओवरटन (नाबाद 18) और ब्रेडन कार्स (नाबाद 12) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। कार्स ने इससे पहले 61 रन देकर पांच विकेट भी लिये थे।
 
इससे पहले पाकिस्तानी पारी का आकर्षण बाबर का शतक और मोहम्मद रिजवान (74) के साथ उनकी 179 रन की साझेदारी रही। इंग्लैंड की तरफ से कार्स के अलावा सादिक महमूद ने 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।इससे पहले पहले वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से और दूसरे वनडे में 62 रनों से हरा दिया था। (वेबदुनिया डेस्क/एपी)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया