ऑस्ट्रेलिया दौरे ने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभाई : अय्यर

Webdunia
रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (21:10 IST)
मुंबई। मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज कहा कि भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे ने उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में विकास करने में मदद की। अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी तरह के एक अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन इस बल्लेबाज ने कहा कि वे अब तब से कहीं बेहतर बल्लेबाज है।
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रा समाप्त हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 202 रन की पारी खेलने वाले अय्यर ने कहा कि मैं पहली बार डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में) का सामना कर रहा था और एक युवा होने के नाते यह काफी मुश्किल था। वे अपनी फार्म के शीर्ष पर था, कोई शिकायत नहीं।

हाल में मैंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया (हैदराबाद में दो दिवसीय मैच के दौरान) और उस प्रेरणा के साथ मैं इस मैच में उतरा था। उन्होंने कहा कि अब मैं थोड़ा अधिक सहज हो गया हूं, विरोधी टीम के बारे में अधिक नहीं सोचता, क्षेत्ररक्षकों की स्थिति के अलावा मेरे आसपास जो भी हो रहा है उस पर ध्यान लगाने की जगह खुद से बात करता हूं। भारत ए के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहतरीन अनुभव था। 
 
अय्यर ने कहा कि मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया गया था। वहां गेंदबाज भी अच्छे थे। वहां समान उछाल भी नहीं था, या तो गेंदें काफी नीचे रह रही थीं या फिर उछाल ले रही थी। तेज गेंदबाजी के अनुकूल विकेटें थीं और इस दौरे ने बड़ी भूमिका निभाई। अय्यर ने 210 गेंद की अपनी पारी के दौरान 27 चौके लगाए और उन्होंने कहा कि वे अपनी पारी को सत्र दर सत्र आगे बढ़ाना चाहते थे।
 
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 162 रन देकर चार विकेट चटकाए लेकिन अय्यर ने उन्हें स्टीफन ओकीफी से बेहतर गेंदबाज बताया, जिन्होंने 101 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने कहा कि वे (ओकीफी) बाएं हाथ के स्पिनर है। स्पिन की दिशा में खेलना आसान होता है लेकिन लियोन को अच्छा उछाल मिल रहा है और वे सीधी गेंदबाजी भी कर रहे हैं, इसलिए वे स्टीफन की तुलना में अधिक प्रभावी हैं। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

World Test Championship में अब भारत पाकिस्तान के भरोसे, जानिए कैसे?

Champions Trophy Schedule : 23 फरवरी को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Year Ender 2024 : गुकेश की जीत से विश्व शतरंज की महाशक्ति के रूप में उभरा भारत

गिल को खुद पर भरोसा करना होगा, उसने बल्लेबाजी में काफी बदलाव कर लिए हैं : पोंटिंग

विराट कोहली ने इस फेमस सिंगर को किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, देखें वायरल वीडियो

अगला लेख