IPL 2024 के बाद श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

WD Sports Desk
सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (11:39 IST)
SMAT Madhya Pradesh vs Mumbai : IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीताने के कुछ ही महीनों बाद, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर दिखाया कि वह एक अच्छे कप्तान क्यों हैं, उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया। रविवार, 15 दिसंबर को, उन्होंने मध्य प्रदेश को हराकर मुंबई को 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर ने इसी के साथ इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया, वह इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) दोनों जीते हैं और वो भी एक ही साल में। 

<

Bringing it home Mumbai  Congratulations to our brilliant team  Been a pleasure to lead such a team of champions! pic.twitter.com/vl9vEpUlbJ

— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) December 16, 2024 >

श्रेयस टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने एक शतक लगाने के साथ-साथ 49.28 की औसत से 345 रन बनाए।

यही नहीं श्रेयस अय्यर ने इस साल खिलाड़ी के तौर पर रणजी ट्रॉफी फाइनल और ईरानी कप भी जीता। 

<

SHREYAS IYER IN 2024:

- Won Ranji Trophy.
- Won IPL Trophy.
- Won Irani Cup.
- Won Syed Mushtaq Ali Trophy.

- SHREYAS, THE SERIAL TROPHY WINNER. pic.twitter.com/L36UqNMuF7

— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 15, 2024 >
मुंबई ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
मध्य प्रदेश ने थोड़ी मुश्किल पिच पर कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की नाबाद 81 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट 174 रन का स्कोर खड़ा किया।
 
मुंबई ने 2022 में पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी और यह उसका दूसरा खिताब था। वहीं मध्य प्रदेश का पहली ट्रॉफी का इंतजार एक और सत्र तक बढ़ गया।
 
सूर्यकुमार यादव (48, 35 गेंद, 4चौके, 3छक्के) ने अपने रन बनाने की रफ्तार तेज करते हुए अजिंक्य रहाणे (37, 30 गेंद, 4 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।
 
इससे मुंबई को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के जल्दी आउट होने से उबरने में मदद मिली।
 
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
जब ऐसा लग रहा था कि दोनों अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार और रहाणे मुंबई को जीत दिला देंगे, तभी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की गेंद पर रहाणे डीप में राहुल बाथम के हाथों कैच देकर पवेलियन पहुंचे।
 
सूर्यकुमार ने भी जल्द ही ऑफ स्पिनर शिवम शुक्ला की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आवेश खान को कैच थमा दिया। मुंबई ने 14.4 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 46 रन चाहिए थे।
 
लेकिन सूर्यांश शेज (नाबाद 36 रन) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 16 रन) ने तीन ओवर में बिना किसी परेशानी के बाकी रन बना लिए।

इससे पहले पाटीदार ने इस टूर्नामेंट में अपना पांचवां अर्धशतक जड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा रिटेन किए गए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15,000 से अधिक दर्शकों का मनोरंजन किया।


 
पाटीदार ने अकेले ही मध्य प्रदेश की पारी को संभाले रखा और इसके बाद शुभ्रांशु सेनापति ने 23 रन बनाए।
 
सलामी बल्लेबाज अर्पित गौड़ (3) और हर्ष गवली (2) के विकेट गंवाने के बाद मध्य प्रदेश ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की। पावरप्ले में उनका स्कोर दो विकेट पर 38 रन था, जो बाद में 15 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन हो गया।
 
हालांकि पाटीदार को बाथम (19 रन) के रूप में अच्छा साथी मिला, जिन्होंने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। मध्य प्रदेश ने अंतिम पांच ओवरों में 60 रन जोड़े।  

<

Now the time has come for BCCI to consider Shreyas lyer in T20I and appoint Shreyas as the white ball captain. pic.twitter.com/cCguKkyTK6

— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) December 15, 2024 >

आपको बता दें, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था, उन्हें नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 26.75 जैसी मोती रकम में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। 
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

INDW vs WIW : रोड्रिग्स और मंधाना के अर्द्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 49 रन से हराया

कमेंटेटर ईसा गुहा ने बुमराह पर ‘नस्लीय टिप्पणी’ करने के बाद मांगी माफी, रवि शास्त्री ने दिया यह रिएक्शन [VIDEO]

कंगारू कीपर ने भी भारतीय गेंदबाजों को धोया, 445 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी

हेड और स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया 400 पार, बुमराह ने लिए 5 विकेट