लाइन पर आए श्रेयस ईशान, करियर के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट, कॉंट्रेक्ट से हुए थे बेदखल

बुची बाबू टूर्नामेंट: श्रयेस मुंबई के लिए तथा ईशान झारखंड के लिए खेलेंगे

WD Sports Desk
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (13:09 IST)
श्रेयस अय्यर गुरुवार से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलेंगे और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन झारखंड की कामन संभालेंगे।

श्रयेस अय्यर 27 अगस्त को मुम्बई के जम्मू कश्मीर के साथ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। ईशान किशन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी वापसी के बारे में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को बताया तथा फिर उन्हें टीम में शामिल किया गया। वह बुधवार को झारखंड की टीम से जुड़ेंगे।

अय्यर पिछले सत्र प्रथम श्रेणी के कुछ मैच पीठ में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। हालांकि आईपीएल के दौरान उन्होंने वापसी की। फरवरी में भारत का केंद्रीय अनुबंध गंवाने के बाद अय्यर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा थे। तीन मैचों में उन्होंने 23,7 और 8 रनों की पारी खेली।

अय्यर इस वर्ष की शुरुआत में इंग्लैंड के साथ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम में थे। मार्च में वह मुंबई के सफल रणजी ट्रॉफी अभियान का भी हिस्सा थे। उन्होंने फाइनल में विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में 95 रनों की पारी खेली थी।

अय्यर ने अब तक कुल 72 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.82 की औसत से 5664 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर ने 13 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं।इसके अलावा भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस टूर्नामेंट में मुंबई का हिस्सा होंगे। इस टूर्नामेंट में सरफराज खान मुंबई की कप्तानी करेंगे।

पिछले साल वनडे विश्व कप में अय्यर ने दो शतक और पांच अर्ध शतक की मदद से 530 रन बनाए थे और उनका औसत 66.25 रहा था। वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे।

घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के कारण अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को BCCI के केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) में शामिल नहीं किया गया था।

किशन ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में खेला था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के अगले दौरे के लिए शामिल किया गया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20 Series के बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज से ब्रेक ले लिया और तब से उन्होंने किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। वनडे विश्व कप 2023 खेलने वाले ईशान किशन ने मानसिक थकान के कारण बाहर होने का फैसला किया था ।
 
लेकिन इसके बाद कथित तौर पर उन्हें BCCI की अनुमति के बिना उन्हें पार्टी करते हुए और टीवी शो में भाग लेते देखा गया। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) खेलने को कहा लेकिन उन्होंने आज्ञा का पालन नहीं किया। परिणामस्वरूप बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख