1 साल बाद श्रेयस अय्यर जुड़े T20I टीम से, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतर सकते हैं मैदान पर

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (15:09 IST)
भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि श्रेयस अय्यर टी20 बल्लेबाज के रूप में अपनी विशेष छाप छोड़ चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम दो मैच में उनकी वापसी से बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

अय्यर श्रृंखला के पहले तीन मैच में नहीं खेले थे। उन्होंने हाल में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में 11 मैच में 530 रन बनाए थे।वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम से रायपुर में जुड़े हैं। श्रेयस अय्यर करीब 1 साल बाद इस प्रारूप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह पिछले साल नेपियनर में न्यूजीलैंड के खिलाफ -20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।

बिश्नोई ने संवाददाताओं से कहा,‘‘अय्यर की वापसी से बल्लेबाजी में बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ी है और विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। सीनियर खिलाड़ी होने के कारण उनके अनुभव का भी हमें फायदा मिलेगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘यह दोनों टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है। ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं जबकि सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाता है। हमारे पास श्रृंखला जीतने का यह बहुत अच्छा अवसर है।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख