अय्यर के नाबाद शतक से भारत 'ए' ने जीता खिताब

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (22:36 IST)
प्रिटोरिया। शारदुल ठाकुर और सिद्धार्थ कौल की उम्दा गेंदबाजी के बाद श्रेयश अय्यर के नाबाद शतक की बदौलत भारत 'ए' ने मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका 'ए' पर सात विकेट की आसान जीत के साथ 'ए'  टीमों की त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली। भारत ने चार साल पहले भी यह ट्रॉफी जीती थी और अब उसे बरकरार रखा।
 
दक्षिण अफ्रीका ए के 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अय्यर की 131 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों से करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 140 रन की पारी और विजय शंकर (72) के साथ तीसरे विकेट की 141 और कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 32) के साथ चौथे विकेट की 109 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 270 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए की टीम फरहान बेहरदीन (नाबाद 101) के शतक और डेवाल्ड प्रिटोरियस (58) के अर्धशतक के बावजूद ठाकुर (52 रन पर तीन विकेट) और कौल (55 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 267 रन ही बना सकी।
 
बेहरदीन ने 114 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके जड़े। उन्होंने कप्तान खाया जोंडो (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 80 और प्रिटोरियस के साथ छठे विकेट की 101 रन की साझेदारी की बदौलत टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 20 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों संजू सैमसन (12) और करुण नायर (04) के विकेट गंवा दिए। दोनों को तेज गेंदबाज कार्ल जूनियर डाला (49 रन पर दो विकेट) ने पैवेलियन भेजा।
 
अय्यर और विजय शंकर ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 50 और 25वें ओवर में 100 रन तक पहुंचाया। अय्यर ने तबरेज शम्सी की गेंद पर एक रन के साथ 74 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि विजय शंकर ने डाला पर लगातार दो चौकों से 68 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की। 
 
अय्यर ने शम्सी पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन प्रिटोरियस (51 रन पर एक विकेट) ने विजय शंकर को हेनरी डेविड्स के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ दिया। अय्यर ने इसके बाद कप्तान के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। अय्यर ने डाला जबकि पांडे ने विलेम मुल्डेर पर छक्का जड़ा।
 
अय्यर ने डेन पेटरनस पर छक्के के साथ 111 गेंद में अपना दूसरा लिस्ट ए शतक पूरा किया। उन्होंने 46वें ओवर में प्रिटोरियस पर लगातार चार चौके मारे और फिर अगले ओवर में आरोन फांगिसो पर चौके के साथ टीम को जीत दिलाई। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

IND vs AUS : सभी भारतीय बल्लेबाजों ने दिए कैच, हैजलवुड को मिले 4 विकेट

IND vs AUS : भारत पहली पारी में 150 रनों पर सिमटा, Debut करने वाले Nitish Kumar Reddy रहे Top Scorer

2.5 महीने तक चलने वाले IPL 2025 का आया शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल

अगला लेख