पाक के खिलाफ सैकड़ा जमाकर शुभमन रातोंरात बन गए स्टार

Webdunia
मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (15:14 IST)
क्राइस्टचर्च।क्राइस्टचर्च। भारतीय युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में अपने असाधारण प्रदर्शन की बदौलत रातोंरात स्टार बन गए हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपने नाबाद शतक को वे करियर की विशेष पारी मानते हैं। 
 
 
भारत ने अंडर-19 विश्वकप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन के बड़े अंतर से पराजित कर मंगलवार को खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया, जहां उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। इस मैच में बल्लेबाज़ शुभमन ने नाबाद 102 रन की शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी बने।

चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ हीरो रहे शुभमन ने कहा कि मेरे हिसाब से यह पारी अब तक करियर की सबसे बड़ी पारी है। मैं पाकिस्तान जैसी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ यह प्रदर्शन कर खुश हूं और यह मेरे लिए बहुत अहम भी है। स्टार बल्लेबाज़ ने कहा कि मुझे लगा कि 250-260 का कुल स्कोर हमारे लिए काफी होगा जिसे तेज़ गेंदबाज़ बचा सकते हैं। आजकल क्रिकेट के खेल में खुद को स्थिति के अनुसार ढालना अहम हो गया है।
 
मैं अपनी टीम की तरफ से तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल पर है। युवा टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे कप्तान पृथ्वी शॉ ने भी खिलाड़ियों के ऑलराउंड प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने अच्छा हरफनमौला खेल दिखाया। हमने बहुत अच्छा खेला। हमारी योजना सामान्य थी कि गेंद को देखो और हिट करो उस पर बाउंड्री बनाओ।

 
पृथ्वी ने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट से हमें बहुत अनुभव मिलता है क्योंकि हम उन खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं जो भारत के लिए खेलते हैं या खेल चुके हैं। यह कमाल का अनुभव है और हमें इसका फायदा मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 फरवरी को माउंट मानगनुई में होने वाले खिताबी मुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन देखते हैं कि उस समय क्या होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

भारत की अपेक्षाकृत युवा टीम भी एशिया की अनुभवी टीमों पर पड़ी भारी

632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत (Video)

जब गंभीर ने ‘हनुमान चालीसा’ पढी और कोहली ने ‘ओम नम: शिवाय’ जपा (Video)

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

अगला लेख