शुभमन गिल बने वनडे और T20I के उप कप्तान, बोर्ड के पास है प्रिंस को लेकर यह प्लान

Webdunia
शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (13:17 IST)
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल को एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय की उपकप्तानी दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐसा करके यह संकते दे दिया है कि शुभमन गिल भविष्य के कप्तान होंगे। हाल ही में शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर युवा भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। कप्तानी में वह पहला मैच तो हार गए थे लेकिन अगले 4 मैच जीतकर उन्होंने सीरीज पर कब्जा जमाया। 

श्रीलंका के दौरे के लिये भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया है। भारत की टी20 टीम की कमान सूर्य कुमार यादव को सौंपी गयी है जबकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी।भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने आज शाम एक विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी साझा की। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे में तीन टी20 और तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी। गौतम गंभीर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही संपन्न टी20 विश्वकप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था जिसके बाद टी20 टीम के कप्तान की तलाश शुरु कर दी गयी थी। कप्तान की रेस में हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव का नाम आगे चल रहा था जिसमें सूर्य कुमार को नये कोच गौतम गंभीर की पसंद माना जा रहा था ।

शाह ने बताया कि टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। टीम के अन्य सदस्यों में यशस्वी जायसवाल,रिंकू सिंह,रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

एक दिवसीय टीम में भी उपकप्तान की भूमिका में शुभमन गिल होंगे। टीम के अन्य सदस्यों में विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

शाह ने कहा कि बीसीसीआई आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र, 2024-25 में खिलाड़ियों की उपलब्धता और भागीदारी पर नज़र रखना जारी रखेगा। टीम इंडिया इस सीरीज़ में तीन टी20 और इतने ही वनडे खेलेगी। सीरीज़ के सभी टी20 मैच पल्लेकेले में खेले जायेंगे जो 27,28 और 30 जुलाई को होंगे।

दो अगस्त से वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबों में खेला जायेगा जबकि चार और सात अगस्त को दूसरा और तीसरा मैच होगा।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख