430 रनों से शुभमन गिल ने लगाई रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग, Top 10 में शामिल

Top 10 Test Ranking में एक और भारतीय बल्लेबाज शामिल

WD Sports Desk
बुधवार, 9 जुलाई 2025 (17:24 IST)
भारतीय कप्तान शुभमन गिल एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद अपने करियर में पहली बार बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हो गए।

गिल ने मैच में 269 और 161 रन की पारी खेली थी जिससे वह टेस्ट की दोनों पारियों में 150 से अधिक रन बनाने वाले इतिहास के केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए। इस प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में यह उनकी पहली जीत भी थी।

श्रृंखला से पहले 24 वर्षीय शुभमन 23वें स्थान पर थे और बुधवार को जारी आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में 15 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए।

एजबेस्टन में 430 रन से उन्होंने अभी तक दो टेस्ट में कुल 585 रन बना लिए हैं। अभी श्रृंखला में तीन मैच और खेले जाने हैं।

श्रृंखला में नौ विकेट लेने के बाद वानिंदु हसरंगा एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गए।

गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह भले ही कार्यभार प्रबंधन के कारण एजबेस्टन मैच में नहीं खेल पाए हों लेकिन इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर बने हुए हैं।

मोहम्मद सिराज अच्छे प्रदर्शन के बाद छह पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ को भी फायदा मिला है।

इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने एजबेस्टन में पहली पारी में 158 रन बनाकर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है।

भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं। गिल अब ब्रुक से केवल 79 रेटिंग अंक पीछे हैं।

इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 184 और 88 रन बनाने के बाद 16 पायदान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (10वां स्थान) हासिल की और शीर्ष 10 में जगह बनाई।

दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन की पारी की बदौलत 34 पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए। मुल्डर टेस्ट ऑलराउंडर सूची में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि भारत के रविंद्र जडेजा अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख