बाबर आजम को पछाड़ ODI में नंबर 1 बल्लेबाज बने शुभमन गिल

WD Sports Desk
बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (16:25 IST)
ICC ODI Rankings : भारत के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हाल ही में खत्म हुई घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल की नई एकदिवसीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम () को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए।
आईसीसी ने कराची (Karachi) में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ आठ टीम की चैंपियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत से ठीक पहले नई रैंकिंग जारी की।
 
आईसीसी ने कहा, ‘‘भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले एकदिवसीय बल्लेबाज बन गए हैं।’’
 
गिल ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में दो अर्द्धशतक और एक शतक बनाया था जिससे भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। यह सलामी बल्लेबाज एक स्थान के फायदे से नंबर एक पर काबिज हो गया है। गिल के 796 रेटिंग अंक हैं जबकि बाबर के 773 अंक हैं।
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।
 
आईसीसी ने कहा, ‘‘चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत से पहले रैंकिंग में शीर्ष पर यह एक बड़ा बदलाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान तथा दुबई में आठ टीम के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले हफ्तों में क्या होगा।’’
 
आईसीसी ने कहा, ‘‘यह दूसरी बार है जब गिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। भारतीय बल्लेबाज ने 2023 में भी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बीच में बाबर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था।’’

ALSO READ: BCCI का पसीजा दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों को तोहफा, एक शर्त पर साथ रह सकेंगी पत्नियां
<

Shubman Gill passes Babar Azam as the No.1 ranked ODI batter in the ICC rankings  pic.twitter.com/pSqA4zjJmj

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 19, 2025 >
इस बीच श्रीलंका के महेश तीक्षणा ने गेंदबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid kHAN) को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
 
श्रीलंका चैंपियन्स ट्रॉफी में नहीं खेल रहा लेकिन हाल ही में तीक्षणा के चार विकेट की बदौलत उसने दो मैच की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था।

ALSO READ: 'कोई तुलना है ही नहीं' भारत-बांग्लादेश मैच से पहले विराट के बचाव में आया 2011 वर्ल्ड कप का हीरो

तीक्षणा के 680 रेटिंग अंक हैं जबकि उनके बाद दूसरे स्थान पर राशिद, तीसरे पर नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, चौथे पर भारत के कुलदीप यादव और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं।
 
तीक्षणा और राशिद के बीच हालांकि सिर्फ 11 अंक का अंतर है और अफगानिस्तान का स्पिनर चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करने को बेताब होगा।
 
अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर बने हुए हैं। उनके बाद सिकंदर रजा, अजमतुल्लाह उमरजई, मेहदी हसन मिराज और राशिद का नंबर आता है। (भाषा) 


ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिनके बारे में जानते हैं बहुत कम लोग

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख