Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

त्वाडा शतक शतक, साडा शतक Milestone, गिल का स्टोक्स को मजेदार जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, सोमवार, 28 जुलाई 2025 (13:59 IST)
ENGvsIND भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अपना-अपना शतक पूरा करने के हकदार थे।चौथा टेस्ट मैच ड्रा समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में गिल ने कहा कि पांचवें दिन भारत की पारी के 138 ओवर पूरे होने के बाद जब रवींद्र जडेजा (89) और वॉशिंगटन सुंदर (80) शतक के करीब थे तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत से ड्रॉ के बारे में पूछा था लेकिन तब ड्रेसिंग रूम से यह संदेश भेजा गया कि दोनों बल्लेबाज खेलना जारी रखें।

गिल ने कहा, “शुरुआती दो विकेट खोनेे के बाद इस तरह का प्रदर्शन अविश्वसनीय है। जडेजा और वॉशिंगटन दोनों ही शतक के करीब थे इसलिए हमने सोचा कि वह दोनों ही शतक डिजर्व करते हैं।”उन्होंने कहा, “हर टेस्ट मैच आपको कुछ ना कुछ सिखाता है, एक टीम के तौर पर इस सीरीज ने हमें काफी कुछ सिखाया है। उम्मीद है कि हम अगला मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने में सफल होंगे।”
webdunia

भारतीय कप्तान ने कहा, “यह मायने नहीं रखता कि आपने अतीत में कितने रन बनाए हैं, मैं केवल अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने पर ध्यान देता हूं और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने प्रयास करता हूं। पहली पारी में हमने अच्छा स्कोर किया था लेकिन इस तरह की पिच पर जरूरी होता है कि जब बल्लेबाज सेट हो जाएं तो एक या दो बड़ी पारी आए जिससे विपक्षी टीम के हाथ से मैच बाहर ले जाया जा सके। दूसरी पारी में हम यह करने में सफल रहे।”

एक तरह से शुभमन गिल ने बेन स्टोक्स को करारा जवाब दे दिया जिन्होंने खुद शतक लगाने के लिए ना केवल चौथे दिन के भोजनकाल तक का इंतजार किया बल्कि रिटायर्ड हर्ट होकर तीसरे दिन वापस क्रीज पर आए। खुद बेन स्टोक्स ने शतक बनाकर तेजी से प्रहार करना शुरु किया था। यह काम वह पहले भी शुरु कर सकते थे। कई मर्तबा उन्होंने पैर की मांसपेशियों की परेशानी के कारण 2 की जगह एक रन बनाए। ताकि टीम के हित से ऊपर खुद का शतक बनाया जा सके।


गौरतलब है कि रविंद्र जड़ेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक तक पहुंचने के लिए ड्रॉ के प्रस्ताव को ठुकराया था जिससे टीम खेल में खुद के रिकॉर्ड के लिए खेलने की बहस शुरु हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतिम टेस्ट से बाहर हुए 'रिकॉर्ड' ऋषभ पंत, यह कीपर भरेगा इंग्लैंड की उड़ान