सर ब्रैडमैन के रिकॉर्ड अभी तक युवा बल्लेबाजों के लिए सपना हैं

Webdunia
गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (15:48 IST)
नई दिल्ली। जब सर डॉन ब्रैडमैन की बात आती है तो सभी के जेहन में उनका 99.94 का टेस्ट औसत तैरने लग जाता है लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम पर कई अन्य ऐसे टेस्ट रिकॉर्ड हैं जो पिछले सात दशक से भी अधिक समय से अछूते बने हुए हैं। 
 
ब्रैडमैन का जन्म आज से ठीक 112 साल पहले 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंद्रा में हुआ था। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए और अगर वह अपनी करियर की अंतिम पारी में शून्य पर आउट होने के बजाय चार रन भी बना लेते तो उनका औसत 100 पहुंच जाता। 
 
बहरहाल ब्रैडमैन का औसत दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए सपना ही बना रहा है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक औसत के मामले में ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही मार्कस लाबुशेन का नंबर आता है जिनका औसत अभी 63.43 की औसत से रन बनाए हैं। लाबुशेन अभी खेल रहे हैं और उनके औसत में परिवर्तन हो सकता है। 
 
किसी एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच मैचों में 974 रन बनाए थे। उन्होंने तब वॉली हैमंड (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1928-29 में 905 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा था। 
 
कप्तान के रूप में एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे। इंग्लैंड के ग्राहम गूच 1990 में भारत के खिलाफ तीन मैचों में 752 रन बनाकर इसके करीब पहुंचे थे। यह श्रृंखला अगर पांच मैचों की होती तो गूच संभवत: यह रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। 
 
किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन और शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 5028 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक शामिल हैं। रन बनाने के मामले में उनके बाद जैक हॉब्स (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3636) और सचिन तेंदुलकर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630) तथा शतकों के मामले में सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक) का नंबर आता है। 
 
टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में लीड्स टेस्ट में एक दिन में 309 रन ठोक दिए थे। हैमंड (न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 1933 में 295) और वीरेंद्र सहवाग (श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मुंबई में 284) ही उनके करीब पहुंच पाए। 
 
ब्रैडमैन का सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तो वर्षों पहले गावस्कर ने तोड़ दिया था लेकिन सर्वाधिक दोहरे शतक (12) का रिकॉर्ड अब भी उनके नाम पर है। कुमार संगकारा (11) दूसरे नंबर है। वर्तमान बल्लेबाजों में विराट कोहली (सात) ब्रैडमैन के रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं। ब्रैडमैन के नाम पर दो तिहरे शतक भी दर्ज हैं जबकि एक बार वह 299 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
 
यही नहीं सबसे कम पारियों में 2000 (22 पारियां), 3000 (33), 4000 (48), 5000 (56) और 6000 (68) टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख