Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट पदार्पण करने वाले सिराज के पिता चलाते थे ऑटो, खरीदकर देते थे महंगी स्पाइक

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेस्ट पदार्पण करने वाले सिराज के पिता चलाते थे ऑटो, खरीदकर देते थे महंगी स्पाइक
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (16:16 IST)
मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा बात हो रही है वह है मोहम्मद सिराज। हाल ही में मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था।सिराज के पिता मोहम्मद गौस 53 बरस के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।
 
मोहम्मद गौस एक ऑटो चालक थे जिन्होंने बेहद संघर्ष करके सिराज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। हालांकि उनके देहांत के काफी पहले ही सिराज ने उनका ऑटो चलाना छुड़वा दिया था क्योंकि यह बेटे का बाप से वादा था। 
 
यह तब हुआ जब सिराज सफल हो चुके थे। क्योंकि सफल होने से पहले तो हैदराबाद में एक ढंग का घर लेना भी उनके लिए एक सपना ही था।
 
सिराज के पिता ने  उनपर बहुत मेहनत की है। वे ऑटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक स्थिति का सिराज पर या उनके बड़े भाई पर असर नहीं पड़ने दिया। गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वो सिराज के लिए सबसे अच्छी स्पाइक लाते।
 
सिराज रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए 41 विकेट चटकाकर सुर्खियों में आए थे।इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रथम श्रेणी सत्र के बूते आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 2.6 करोड़ रुपए  का करार किया है। इसी प्रदर्शन के कारण उसे भारत ए और शेष भारत के लिए भी टीम में शामिल किया गया।
 
जिस दिन सिराज को आईपीएल का अनुबंध मिला था, उस दिन सिराज ने अपने पापा से कहा था कि अब उन्हें काम करने की जरूरत नहीं है। उस दिन से सिराज ने गौस को बोला कि आप अभी आराम करो। इसके तुरंत बाद वह अपने परिवार को नए घर में भी ले गए।
 
सिराज को भले ही आईपीएल से पहचान मिली लेकिन उनका मानना है कि हैदराबाद की तरफ से 2016-17 सत्र के दौरान रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हें सफलताएं मिली हैं।यहां से सिराज सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए।
 
आईपीएल के अच्छे सीजन की बदौलत उनको टी-20 टीम में जगह मिली। उन्होंने अपना पहला टी-20 2017 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला। साल 2019 में सिराज को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में जगह मिली। सिराज ने अपना पहला एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2019 के शुरुआत में खेला। 
 
इस साल उन्हें भारत के लिए टेस्ट खेलने का अवसर मिल गया है। पहले ही टेस्ट में सिराज ने अपने जौहर दिखाने शुरु कर दिए और पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। सिराज भारतीय क्रिकेट में और आगे जा सकते हैं।(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए डेविड वार्नर, ओपनर बर्न्स हुए बाहर