7 नो बॉल डालकर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ खर्चे अतिरिक्त 36 रन

Webdunia
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (13:22 IST)
हर्षल पटेल की जगह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में शामिल होने वाले अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में नो बॉल की हैट्रिक की और श्रीलंका को लय मिल गई जो पारी के अंत तक कायम रही। अर्शदीप के इस ओवर में वैसे तो कुल 19 रन गए लेकिन इसमें लगातार 3 नो बॉल थी। इनमें से एक पर चौका तो दूसरी पर छक्का पड़ा। 
 
बीच के ओवरों में जब भारत के स्पिनरों ने थोड़े विकेट निकाले तो तेज गेंदबाजों ने भी नो बॉल डाली। शिवम मावी की नो बॉल पर फ्री हिट मिली और फिर उस पर छक्का गया। इसके बाद उमरान मलिक की नो बॉल पर ही असलंका ने छक्का मार दिया। हालांकि फ्री हिट का वह फायदा नहीं उठा पाए। 
<

A day to forget for Arshdeep Singh.#CricTracker #INDvSL #ArshdeepSingh pic.twitter.com/f6k0Jnjged

— CricTracker (@Cricketracker) January 5, 2023 >
हमेशा से सिरदर्द रहे 19वें ओवर को हार्दिक ने अर्शदीप सिंह की ओर फिर फेंका यह सोचते हुए कि शायद यह ओवर किफायती रहेगा लेकिन इस ओवर में भी अर्शदीप ने 2 नो बॉल फेंक दी। इसमें से  एक पर 20 गेंदो में अर्धशतक जड़ने वाले शनाका का विकेट भी आ गया था। उनकी एक फ्री हिट पर करुणारत्ने ने छक्का जड़ा लेकिन दूसरी डॉट गेंद निकल गई। 
 
 कुल मिलाकर अगर भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन करें तो उन्होंने नॉ बॉल के लिहाज से ही एक ओवर ज्यादा श्रीलंका को खिला दिए जिससे उऩ्हें 36 रनों का फायदा हुआ। नॉ बॉल और फ्री हिट पर आए इन रनों का खामियाजा भारत को 16 रनों की हार से चुकाना पड़ा। 
 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

CSK vs RCB : RCB के पक्ष में अब तक सारी चीजें, क्या होगा अगर मैच धुला तो? जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल

भूल जाओ संन्यास, 2 साल तक IPL में CSK के लिए खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी