INDvsNZ इकाना की धीमी पिच ने दोनों कप्तानों को चौंकाया, फैंस ने बोला टेस्ट मैच देख लिया

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2023 (16:18 IST)
लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले गये दूसरे टी20 के बाद इकाना स्टेडियम की पिच को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।यह पिच स्पिनरों के लिये इस कदर मददगार थी कि पूरे मैच के दौरान कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका।इस मैच में कुल 14 चौके लगे। मैच के अंतिम 10 ओवरों में सिर्फ 2 चौके लगे जिसमें एक विजयी शॉट था।
 
भारत के वर्तमान टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड पर करीबी जीत दर्ज करने के बाद इस पिच को ‘चौंकाने वाला’ बताया। न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गये मुकाबले में भारत के सामने मात्र 100 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन इसे हासिल करने में पांड्या की टीम को 19.5 ओवर लग गये। 
 
पांड्या ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, “सच कहूं तो यह विकेट चौंकाने वाला था। दोनों मैचों में हमने जिस तरह के विकेट पर खेला है.... मुझे मुश्किल विकेट से कोई परेशानी नहीं है। मैं मुश्किल पिचों के लिये तैयार हूं लेकिन यह पिचें टी20 के लिये नहीं बनी हैं।”
 
पहले टी20 के लिये रांची की पिच भी स्पिनरों के लिये मददगार थी, लेकिन इकाना स्टेडियम की पिच का स्तर अलग था। दोनों कप्तानों ने इस बात को भांप लिया और रविवार को 40 में से 30 ओवर स्पिनरों द्वारा फेंके गये। इससे पहले किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में स्पिनरों द्वारा इतने ओवर नहीं फेंके गये थे।
 
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने मैच के बाद कहा कि वह “स्पिनरों को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे।”
सैंटनर ने कहा, “यह क्रिकेट का बहुत अच्छा मुकाबला था। इसे इतना रोमांचक बनाने के लिये टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अगर हमने 10-15 रन और बनाये होते तो फर्क पड़ सकता था लेकिन भारत को जीत दिलाने के लिये हार्दिक और सूर्यकुमार यादव ने बहुत अच्छा धैर्य दिखाया। मैं हर जगह से स्पिनरों को ढूंढने की कोशिश कर रहा था। मैंने लोकी फर्ग्यूसन से भी पूछा कि क्या वह ऑफ-स्पिन डाल सकते हैं।”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने भी पिच को लेकर हार्दिक के विचारों से सहमति जताई।
 
नीशम ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद कहा, “मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमी थी। मुझे लगता है कि जैसा कि जीजी (गौतम गंभीर) ने कहा, यह एक 'घटिया' पिच थी। मुझे नहीं लगता कि किसी ने वास्तव में दोनों पारियों में खुलकर बल्लेबाजी की। निश्चित रूप से, दोनों टीमों की स्पिन गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन जब बड़ी संख्या में लोग मैच देखने मैदान में आते हैं और मनोरंजन करना चाहते हैं, तो यह थोड़ी शर्म की बात है लेकिन उम्मीद की किरण यह थी कि मुकाबला टक्कर का हुआ।"इसके साथ ही फैंस ने भी इस पिच की ट्विटर पर अच्छी खासी आलोचना की।
<

In a pitch that was favouring spinners Sir Hardik McGrath gave only 2 overs to Chahal and bowled 4 overs himself and conceded 25 #INDVsNZT20 pic.twitter.com/w7HGlqI1Hp

— Ν(@RoFanBoy45264) January 29, 2023 > <

This pitch not the best suited for T20 cricket. Batting shouldn't be hard work in T20s. Sunday night sell out crowd deserved better. #INDvNZ

< — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 29, 2023 > <

I like such pitches and such games :) . Really tests the players. #Indvsnz

< — Vikram Sathaye (@vikramsathaye) January 29, 2023 > <

The worst ending would be a Super over. Can't tolerate two more overs of cricket on this pitch.

< — Silly Point (@FarziCricketer) January 29, 2023 > <

Dear, pitch curators at Lucknow stadium!!  pic.twitter.com/aL8B9ik71V

< — Prashant Kumar (@scribe_prashant) January 29, 2023 >
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया