Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्वकप से पहले खुशखबरी, स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ लौटेंगी मैदान पर (PIC)

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्वकप से पहले खुशखबरी, स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ लौटेंगी मैदान पर (PIC)
, बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (17:47 IST)
क्राइस्टचर्च: भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपना बढ़ा हुआ क्वारंटीन पूरा कर लिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के शेष मैचों के लिए भारतीय टीम से जुड़ने के लिए क्वीन्सटाउन के लिए रवाना हो गईं।

मंधाना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ आखिरकार क्वारंटीन से बाहर हूं। टीम के साथ वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती। ” उनके इस पोस्ट के बाद शीर्ष क्रम की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “ वेलकम बैक। ”
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)

1टी-20 और पहले 2 वनडे नहीं खेली थी

25 वर्षीय मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 और पहले दो वनडे मैचों से चूक गईं थी, क्योंकि वह कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण तेज गेंदबाज मेघना और रेणुका के साथ क्वारंटीन में थीं। रेणुका ने हालांकि पहले ही अपना क्वारंटीइन पूरा कर लिया था, लेकिन मेघना आज मंधाना के साथ क्वारंटीन से बाहर आईं। स्मृति मंधाना के साथ दोनों तेज गेंदबाज भी टीम में शामिल होंगी।

उल्लेखनीय है कि तीनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय महिला न्यूजीलैंड से एकमात्र टी-20 मैच हार गई थी। वहीं मौजूदा वनडे सीरीज में भी वह 0-2 से पिछड़ रही है।

टी-20 मैच के बाद यास्तिका ने तीनों खिलाड़ियों के क्वारंटीन में रहने की जानकारी दी थी। भारतीय टीम ने क्राइस्टचर्च पहुंचने के बाद 10 दिन का क्वारंटीन शुरू किया था, जबकि न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले भी वह मुंबई में एक हफ्ते के क्वारंटीन में रही थी।
webdunia

मंधाना एकदिवसीय रैंकिंग में नीचे खिसकी

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी महिला एक दिवसीय रैंकिंग में क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर खिसक गईं हैं।

भारतीय एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ताजा रैंकिंग में 744 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली से सिर्फ पांच अंक पीछे हैं, जो 749 अंकों के साथ एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं।

न्यूजीलैंड की एमी सैटर्थवेट ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ दिया है और 730 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। मूनी 705 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर खिसक गईं।इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
वहीं टी20 रैंकिग में बेथ मूनी ने फिर से पहले स्थान पर लौट आई हैं, जबकि कप्तान मेग लैनिंग भी दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं।

गेंदबाजी में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन पहले और दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल और भारत की दीप्ति शर्मा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेगा नीलामी में जो गेंदबाज नहीं बिका वह आज बना टी-20 का नंबर 1 गेंदबाज