Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेगा नीलामी में जो गेंदबाज नहीं बिका वह आज बना टी-20 का नंबर 1 गेंदबाज

हमें फॉलो करें मेगा नीलामी में जो गेंदबाज नहीं बिका वह आज बना टी-20 का नंबर 1 गेंदबाज
, बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (17:17 IST)
दुबई:मेगा नीलामी में कई बड़े नाम नहीं बिके जैसे मार्नस लाबुशेन, एडम जैंपा, इयॉन मॉर्गन, शाकिब अल हसन। लेकिन एक नाम जो नहीं बिका वह हैरान करने वाला था। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी टी-20 रैंकिंग में नंबर 2 की रैंक पर थे जब आईपीएल की मेगा नीलामी जारी थी लेकिन उनके लिए किसी ने भी बोली नहीं लगाई।

आज वह टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब 784 अंक हो गए हैं। नीलामी में बेंगलूरू द्वारा बड़ी रकम में रीटेन किए गए वानिंदू हसरंगा पहली रैंक पर थे। अब वह 760 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

टॉप 10 के कई टी-20 गेंदबाज हुए मेगा नीलामी में निराश

सिर्फ तबरेज शम्सी ही नहीं कुछ स्पिन गेंदबाज जो टॉप 10 रैंकिंग में शामिल थे उन्हें जगह नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैंपा, इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद, अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीबुर रहमान को भी कोई खरीदार नहीं मिला।
टी20 रैंकिंग : राहुल चौथे और कोहली 10वें स्थान पर बरकरार

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर बने हुए हैं।गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है।

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के हाल के अच्छे प्रदर्शन के कारण गेंदबाजी रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी इस सूची में शीर्ष पर हैं।

वनडे रैकिंग में कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं।
webdunia

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में सुधार हुआ है। सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 64 और अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन बनाकर भारत की श्रृंखला में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी।

ऋषभ पंत ने भी तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था जिससे वह 469 अंकों के साथा 71वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
गेंदबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा 50 स्थान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन आलराउंडरों की सूची में चोटी पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेगा नीलामी में मोटी रकम पाने वाले श्रेयस अय्यर बने कोलकाता के कप्तान