RCB की कप्तान Smriti Mandhana कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर आत्मविश्वास से भरपूर

WPL 2024 : वह पहले Season में आठ मैचों में 149 रन ही बना सकी थी

WD Sports Desk
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (15:24 IST)
RCB Coach Luke Williams on Smriti Mandhana, WPL 2024 : Royal Challengers Banglore (RCB) के कोच ल्यूक विलियम्स का मानना है कि स्मृति मंधाना कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर दोहरी भूमिकाओं में खरी उतर रही है और आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं।
 
WPL के पहले सत्र में Smriti Mandhana दोहरी भूमिकाओं की अपेक्षा का बोझ नहीं सह पाई थी और उनकी बल्लेबाजी खराब हो गई थी।
 
विलियम्स ने कहा ,‘‘ वह बहुत मेहनत कर रही है। आत्मविश्वास से भरी हैं और अपने खेल तथा कप्तानी को लेकर उत्साहित हैं। कप्तानी और पारी की शुरूआत की जिम्मेदारी बड़ी है।’’

ALSO READ: WPL में MIvsDC होंगे आमने-सामने, युवा भारतीय खिलाड़ियों पर होगी निगाह
उन्होंने यूपी वारियर्स (UP Warriors) के खिलाफ WPL 2024 के पहले मैच से पूर्व कहा ,‘‘ उसे टीम से काफी सहयोग मिल रहा है। उसकी मदद के लिए कई सीनियर खिलाड़ी हैं और वह दोनों भूमिकाओं को पृथक रखने की कोशिश कर रही है ।’’
 
पिछले सत्र में आरसीबी पांच टीमों में चौथे स्थान पर रही थी। विलियम्स ने कहा कि मंधाना की कप्तानी में टीम इस बार स्थिर लग रही है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव टीम के साथ सहायक कोच के तौर पर स्मृति के साथ काफी समय बिताया है। पिछले डब्ल्यूपीएल सत्र से काफी सबक लिया है । बतौर टीम और व्यक्तिगत स्तर पर भी । हम पिछली गलतियों से सबक लेकर उतरेंगे।’’
 
महिला Big Bash League में एडीलेड स्ट्राइकर्स को खिताब दिला चुके आस्ट्रेलिया के विलियम्स ने कहा कि इस बार आरसीबी के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी में काफी विकल्प हैं ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने नीलामी के दौरान यही रणनीति अपनाई थी कि हर विभाग में हमारे पास विविधता हो। इस बार हमारे प़ास स्पिन और तेज गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं ।’’ ( भाषा )
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

हार्दिक पंड्या की नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

अगला लेख