स्मृति मंधाना के शतक से भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा

भारतीय महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया

WD Sports Desk
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (11:15 IST)
INDvsNZ दीप्ती शर्मा (तीन विकेट) और प्रिया मिश्रा (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के बाद स्मृति मंधाना (100) की शतकीय तथा कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 70) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत की महिला टीम ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है।

न्यूजीलैंड के 232 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ही ओवर में हैन्ना रो ने शेफाली वर्मा (12) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सोफी डिवाइन ने यास्तिका भाटिया (35) को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई। जीत की ओर बढ़ रही भारतीय टीम को उसके समय एक और झटका लगा जब 41वें ओवर में हैन्ना रो ने स्मृति मंधाना (100) को बोल्ड आउट कर दिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स (11) आउट होने वाली चौथी बल्लेबाज थी। हरमनप्रीत कौर ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 44.2 ओवर में चार विकेट पर 236 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।


दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा ने इसाबेला गेज (25) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। ब्रूक हैलिडे ने नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (86) रन बनाये। हैन्ना रो (11), ईडन कार्सन (दो) और फ्रैन जोनस (दो) रन बनाकर आउट हुई। लिया तहुहू (24) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में 232 के स्कोर पर समेट दिया।

भारत की ओर दीप्ती शर्मा ने 39 रन देकर (तीन विकेट) और प्रिया मिश्रा ने 41 रन देकर (दो विकेट) लिये। रेणुका सिंह और साइमा ठाकोर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख