Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मृति मंधाना बन सकती हैं साल 2021 की टॉप टी-20 खिलाड़ी, ICC ने किया नामित

हमें फॉलो करें स्मृति मंधाना बन सकती हैं साल 2021 की टॉप टी-20 खिलाड़ी, ICC ने किया नामित
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (11:38 IST)
दुबई: वनडे टीम में भले ही एक भी महिला खिलाड़ी का नाम आईसीसी प्लेयर ऑफ द इयर में नामित नहीं हुआ हो लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस साल की टॉप टी-20 खिलाड़ी घोषित हो सकती हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को महिला श्रेणी में ‘टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी शामिल हैं।

स्मृति को 2021 में टी-20 क्रिकेट में बल्ले के साथ उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्मृति ने 2021 में 31.87 के औसत से नौ मैचों में 255 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।वह जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 119 रनों के साथ भारत की शीर्ष रन स्कोरर रहीं थीं।
इन खिलाड़ियो ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन

स्मृति के अलावा ‘टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और नट साइवर तथा आयरलैंड की गेबी लुईस को भी नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ब्यूमोंटने इस वर्ष नौ टी-20 मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ 303 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड की शीर्ष रन स्कोरर, जबकि दुनिया की तीसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी हैं।

वहीं साइवर ने इस साल इंग्लैंड की तीनों श्रृंखला जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 2021 वर्ष इंग्लैंड की तीसरी सर्वाधिक रन स्कोरर और टॉप विकेट टेकर के रूप में समाप्त किया है। इसके अलावा आयरलैंड की गेबी लुईस ने 10 टी-20 मैचों में 128.45 के स्ट्राइक रेट और 40.62 के औसत से 325 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। 20 वर्षीय लुईस ने टी-20 प्रारूप में दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर के रूप में साल का अंत किया है। उन्होंने स्कॉटलैंड पर आयरलैंड की 3-1 श्रृंखला जीत में दो बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार’ जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन से लेकर शास्त्री ने किया ट्वीट, 'वाह टीम इंडिया मजा आ गया'