Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की
, सोमवार, 30 जुलाई 2018 (00:52 IST)
टांटन (इंग्लैंड)। भारतीय महिला क्रिकेट की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आज वेस्टर्न स्ट्रोम की तरफ से खेलते हुए महिला टी-20 लीग में आज दुनिया के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। बारिश के कारण 66 ओवर के मैच में मंधाना ने लॉफबरो लाइटनिंग के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला। अब वे 2015 में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के 18 गेंदों में लगाए गए अर्धशतक की बराबरी पर आ गई हैं।
 
 
महिला टी20 लीग में खेल रहीं भारत की एकमात्र‍ खिलाड़ी हैं। चूंकि बारिश ने इस मैच में बाधा डाली थी, लिहाजा अंपायरों ने यह मैच 66 ओवरों का कर दिया था। स्मृति मंधाना ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और तूफानी पारी खेल डाली। उन्होंने 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 52 रन बनाए।
 
स्मृति मंधाना का महिला टी-20 लीग में यह दूसरा मैच था और इसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। स्मृति ने पिछले मैच से ही पदार्पण किया था, जिसमें उन्होंने यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ 20 गेंद में 48 रन बनाए थे। 
 
बाएं हाथ की इस बल्लेबाज स्मृति की शानदार पारी से वेस्टर्न स्ट्रोम ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया लेकिन जवाब में लॉफबरो लाइटनिंग की टीम 6 ओवर में बगैर कोई नुकसान के 67 रन ही जमा कर पाई। इस तरह वेस्टर्न स्ट्रोम की टीम यह मैच 18 रन से जीतने में सफल रही। 
 
22 वर्षीय स्मृति मंधाना ने 40 टी-20 मुकाबलों में 826 रन बनाए हैं, जिसमें 76 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। इसी तरह 41 वनडे मैच खेलने वाली यह युवा बल्लेबाज 37.53 की औसत से 1464 रन बना चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 135 रन का है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश की 9 वर्षों में पहली विदेशी सीरीज जीत, विंडीज को तीसरे वनडे में 18 रन से हराया