राणा के 5 विकेट और प्रतिका के अर्द्धशतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया

WD Sports Desk
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (13:15 IST)
India Women vs South Africa Women : प्रतिका रावल की अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिनर स्नेह राणा ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर महिला वनडे में पहली बार पांच विकेट लेने का का कारनामा किया जिससे भारत ने महिला त्रिकोणीय श्रृंखला में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पर 15 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। प्रतिका ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली जिससे भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद छह विकेट पर 276 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
 
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राणा ने इसके बाद पांच विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम ताजमिन ब्रिट्स के 109 रन के बावजूद 49.2 ओवर में 261 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 21 रन पर गंवा दिए जिससे भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
 
राणा ने 10 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने इस दौरान पारी के 48वें ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए मैच का रूख भारत की ओर मोड़ दिया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा आक्रामक तरीके से करते हुए भारत को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया।

<

मेहनत का फल और समस्या का हल, देर से ही सही मगर मिलता जरूर है।
Today will be memorable...
Humbled to accept the #comebackqueen title.. pic.twitter.com/jryw7S5hoz

— Sneh Rana (@SnehRana15) April 29, 2025 >
ब्रिट्स मौसम की मुश्किल परिस्थितियों में ऐंठन का सामना करने के कारण 105 गेंद पर 108 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गयी। उन्होंने कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (43)  के साथ पहले विकेट के लिए 140 रनों साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था।
 
जब ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आसानी से इस मैच को जीत जायेगी तब भारतीय स्पिनरों ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाना शुरू किया।
 
दीप्ति शर्मा (40 रन पर एक विकेट) ने वोल्वार्ड्ट को पगबाधा कर मैच के 28वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलायी। इसके तुरंत बाद राणा ने लॉरा गुडोल (नौ) को चलता किया।

<

Two wins out of two for #TeamIndia in the #WomensTriNationSeries2025 

Sneh Rana becomes the Player of the Match for her superb five-wicket haul against South Africa 

Scorecard  https://t.co/dLJwU4KIeW#INDvSA | @SnehRana15 pic.twitter.com/DkZ994phgQ

— BCCI Women (@BCCIWomen) April 29, 2025 >
ब्रिट्स ने इस दौरान लगातार दो चौके के साथ वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। वह हालांकि उमस वाले मौसम में ऐंठन के कारण बल्लेबाजी जारी नहीं रख सकी और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।
 
तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी (59 रन पर एक विकेट) ने पदार्पण कर रही विकेटकीपर काराबो मेसो (सात) को पवेलियन की राह दिखाने में ज्यादा समय नहीं लिया।
 
युवा वामहस्त स्पिनर श्री चारणी (51 रन पर एक विकेट) ने अनुभवी सुने लुस (28) को चलता कर भारतीय खेमे में आत्मविश्वास भर दिया।

<

Pratika Rawal broke a 28-year-old record as she continued her rise in Women's ODIs 

Read more ➡️ https://t.co/nrXx663k9K pic.twitter.com/ye3t89HVrw

— ICC (@ICC) April 29, 2025 >
जरूरी रन गति के नौ के करीब पहुंचने के बाद क्लो ट्रायोन (18) और एनेरी डर्कसेन (30) ने तेजी रन बनाते हुए गेंदबाजों को परेशान करना शुरू किया था कि राणा ने दोनों का विकेट झटकने के बाद नाडिने डिक्लर्क (शून्य) और फिर से बल्लेबाजी के लिए आयी ब्रिट्स को आउट कर यादगार पांच विकेट पूरे किए।
 
इससे पहले प्रतिका ने 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली जबकि स्मृति मंधाना (36), जेमिमा रोड्रिग्स (41), कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 41), हरलीन देओल (29) और ऋचा घोष (24) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
 
दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा (55 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रही।
 
 भारत ने रविवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।
 
प्रतिका और मंधाना ने 18.3 ओवर में 83 रन की साझेदारी के साथ टीम को एक बार फिर ठोस शुरुआत दिलायी।
 
प्रतिका ने इस दौरान अपनी आक्रामक पारी से मंधाना से तेजी से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। मंधाना ने इस साझेदारी में सहायक की भूमिका निभाई।
 
यह साझेदारी आखिरकार 19वें ओवर में टूट गई जब मंधाना को डर्कसेन की गेंद पर विकेटकीपर कराबो मेसो ने लेग साइड में कैच किया।
 
 हरलीन देओल (47 गेंदों पर 29 रन) ने भी अच्छी पारी खेली। हरलीन और प्रतिका ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। म्लाबा ने दो ओवर के अंदर इन दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड कर मैच में दक्षिण अफ्रीका को वापसी करने का मौका दिया।
 
हरमनप्रीत और जेमिमा ने हालांकि आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। दोनों की 58 गेंद में 59 रन की साझेदारी में जेमिमा का योगदान 32 गेंद में 41 रन का रहा। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाये। हरमनप्रीत ने भी 48 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके जड़े।
 
रिचा घोष ने 14 गेंद की पारी तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम को 46वें ओवर में 245 रन के पार पहुंचा दिया।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख