BCCI के नजरअंदाज करने के बाद युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मचाया गदर

युजवेंद्र चहल ने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में चार विकेट लिए

WD Sports Desk
बुधवार, 6 मार्च 2024 (15:03 IST)
भारतीय टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे आयकर विभाग ने डीवाई पाटिल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में केनरा बैंक को 135 रन से करारी शिकस्त दी।

चहल ने इस कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते हुए गेंद थामते ही बल्लेबाजों को परेशानी में डालना शुरू कर दिया था। उनकी 10 गेंद पर रन नहीं बने जबकि उन पर केवल दो चौके लगे।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद इस टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने भी इस टूर्नामेंट से वापसी की।

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप 2023 के लिए चुनी गयी 17 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली जिससे वह एक बार फिर विश्व कप मैचों को खेलने से चूक गए थे। पिछले दो विश्व कप (T20I 2016- 2021) में से चहल एक में टीम का हिस्सा नहीं थे जबकि 2022 टी20 विश्व कप में टीम में होने के बाद भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

2016 में अपने सफेद गेंद क्रिकेट की शुरुआत करने वाले 33 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने 72 वनडे मैच खेले हैं। 27.1 की औसत और 5.26 की इकॉनोमी के साथ उन्होंने 121 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदरेशन 42 रनों पर 6 विकेट लेना रहा। चहल ने 2022 की शुरुआत के बाद से 50 ओवर के प्रारूप में 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। जनवरी 2023 में वह आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में इस प्रारुप में देखे गए थे।   

वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो उनसे ज्यादा विकेट किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं लिए हैं। युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में खेला था। यह सीरीज भारत 2-3 से हारा था।युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 25.1 की औसत और 8.19 की इकॉनोमी से 96 विेकेट चटकाए हैं।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख