दादा के घर से चोरी हुआ कीमती फोन, मोबाइल में थी अहम जानकारियां

फोन में अहम जानकारियां थी और नंबर थे और कई एकाउंट की डिटेल उस फोन में थी

WD Sports Desk
सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (12:13 IST)
Sourav Ganguly Mobile stolen from house : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मोबाइल फोन उनके घर से चोरी हो गया है। उस फोन की कीमत एक लाख 60 हजार थी। यह तब हुआ जब उनके बेहला स्थित घर पर रंगो-रोगन का काम चल रहा था। ऐसे में पुलिस घर में काम करने वाले कारीगरों से भी पूछताछ कर सकती है फोन में अहम जानकारियां थी और नंबर थे और कई एकाउंट की डिटेल उस फोन में थी।


काफी ढूढ़ने के बाद जब उन्होंने फोन नहीं मिला, उन्होंने ठाकुरपुकुर स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में दादा ने मोबाइल का पता लगाने और उचित कार्रवाई करने की गुजारिश की है। हालांकि, अब तक दादा की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

<

Sourav Ganguly phone got stolen from his home - he registered complaint in police station. pic.twitter.com/1Xcolu6Xtx

— Cric Point (@RealCricPoint) February 11, 2024 >
 
पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में गांगुली ने लिखा, “मुझे लगता है कि मेरा फोन घर से चोरी हुआ है। मैंने अपना फोन आखिरी बार 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे देखा था। उसके बाद मैंने अपना फोन ढूंढने की कोशिश की लेकिन मिला नहीं। फोन खोने से दुखी हूं, क्योंकि उस फोन में कई नंबर हैं और व्यक्तिगत जानकारी और अकाउंट की डिटेल हैं। मैं पोन का पता लगाने या उचित कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहा हूं।“
Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख