दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 612 का लक्ष्य

South Africa
Webdunia
सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (23:07 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को 612 रन का असंभव लक्ष्य रख सीरीज पर अपना कब्ज़ा सुनिश्चित कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने  तीन विकेट पर 134 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 344 रन बनाकर घोषित कर दी।


दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 267 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल ख़राब रौशनी के कारण 11 ओवर पहले समाप्त किए जाने तक तीन विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया को अभी 524 रन की जरूरत है जो उसके लिए असंभव काम है।

ऑस्ट्रेलिया के सामने अब दो ही स्थिति है या तो वह मैच हारेगा या फिर मैच गंवाएगा। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में पहले ही 2-1 से आगे है। दक्षिण अफ्रीका अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 48 वर्षों में पहली बार घरेलू सीरीज जीत लेगा। दक्षिण अफ्रीका ने 1970 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी घरेलू सीरीज नहीं जीती है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सुबह डीन एल्गर ने 39 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 34 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एल्गर 250 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। डू प्लेसिस ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना आठवां शतक पूरा किया। डू प्लेसिस ने 178 गेंदों पर 120 रन के बेहतरीन पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाए।

तेम्बा बावुमा ने नाबाद 35 और वेर्नोन फिलेंडर ने नाबाद 33 रन बनाए। पैट कमिंस ने 58 रन देकर चार विकेट लिए और मैच में नौ विकेट पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मोर्न मोर्कल ने मैट रेनशॉ (5) और जो बर्न्स (42) को पगबाधा आउट किया जबकि स्पिनर केशव महाराज ने उस्मान ख्वाजा (7) का विकेट लिया। स्टंप्स के समय पीटर हैंड्सकॉम्ब 23 और शान मार्श सात रन बनाकर क्रीज पर थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख