द. अफ्रीका 48 वर्षों में नया इतिहास बनाने की दहलीज पर

Webdunia
रविवार, 1 अप्रैल 2018 (21:45 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नया इतिहास बनाने की दहलीज पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका ने चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर बढ़त को 401 रन पहुंचते हुए मैच पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया है।


दक्षिण अफ्रीका के 488 रन के विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सुबह छह विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू कर पहली पारी में लंच के बाद 70 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 267 रन की बढ़त मिली लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया से फॉलोऑन न कराकर दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के पास अब 401रन की बढ़त हो गई है।


सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे दक्षिण अफ्रीका के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 48 वर्षों में पहली बार घरेलू सीरीज जीतने का शानदार मौका बन गया है। दक्षिण अफ्रीका ने 1970 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी घरेलू सीरीज नहीं जीती है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में पहली पारी के शतकधारी एडन मार्करम ने 37, हाशिम अमला ने 16 और एबी डिविलियर्स ने छह रन बनाए।

स्टंप्स के समय डीन एल्गर 39 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले सुबह इंग्लैंड के नाबाद बल्लेबाजों कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन ने पांच और पैट कमिंस ने सात रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों ने सातवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की और अपने अपने अर्धशतक बनाए। कमिंस 92 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर पगबाधा हो गए। पेन आखिरी बल्लेबाज के रूप में 221 के स्कोर पर आउट हुए।

पेन को कैगिसो रबाडा ने आउट कर लंच के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट दी। पेन ने 96 गेंदों पर 62 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने 30 रन देकर तीन विकेट, कैगिसो रबाडा ने 53 रन देकर तीन विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने 92 रन देकर तीन विकेट लिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख