द. अफ्रीका को हराकर वेस्टइंडीज त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में

Webdunia
शनिवार, 25 जून 2016 (11:03 IST)
ब्रिजटाउन। डेरेन ब्रावो के करियर के तीसरे शतक और शैनन गैब्रियल की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में शुक्रवार रात यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 'करो या मरो' वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 100 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
 
ब्रावो ने 102 रन बनाए जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उनके अलावा कीरोन पोलार्ड ने 62, कप्तान जैसन होल्डर ने 40 और कार्लेस ब्रेथवेट ने नाबाद 33 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद 49.5 ओवर में 285 रन बनाए।
 
अपना दूसरा वनडे खेल रहे गैब्रियल ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के शीर्षक्रम को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने 4 गेंद के अंदर क्विंटन डिकॉक, फॉफ डुप्लेसिस और कप्तान एबी डिविलियर्स के विकेट लिए।
 
दक्षिण अफ्रीका इससे नहीं उबर पाया तथा मोर्ने मोर्कल (नाबाद 32) और इमरान ताहिर (29) के बीच आखिरी विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी के बावजूद उसकी पूरी टीम 46 ओवर में 186 रन पर ढेर हो गई।
 
गैब्रियल ने 5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। बाद में स्पिनर सुनील नारायण ने अपनी उंगलियों का जादू दिखाया और 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 
 
ब्रावो ने मैच के बाद कहा कि मैं इस श्रृंखला में अच्छी शुरुआत कर रहा था लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था। मैंने शुक्रवार को नेट्स पर अतिरिक्त अभ्यास किया और पोली (पोलार्ड) के सहयोग से चीजें अनुकूल रहीं। 
 
वेस्टइंडीज के लिए फाइनल से पहले हालांकि गैब्रियल की फिटनेस चिंता का विषय है। उनके दाएं पांव में चोट लग गई है। उन्होंने अपने 5 ओवर में दक्षिण अफ्रीकी शीर्ष क्रम को हिलाकर रख दिया था। उन्हें हाशिम अमला (16) का विकेट भी मिल जाता लेकिन विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने उन्हें जीवनदान दे दिया। 
 
तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने इससे पहले वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को भी झकझोरकर उसका स्कोर 4 विकेट पर 21 रन कर दिया था, लेकिन ब्रावो का शतक टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। 
 
उन्होंने अपनी 102 रन की पारी के लिए 103 गेंदें खेलीं तथा 12 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने पोलार्ड के साथ 5वें विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबादा और क्रिस मौरिस ने 3-3 विकेट लिए। मोर्ने मोर्कल महंगे साबित हुए। 
 
उन्होंने 9 ओवर में 68 रन लुटाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने 6 विकेट पर 65 रन पर गंवा दिए थे। शीर्ष बल्लेबाजों में केवल फरहान बेहारडीन (35) ही कुछ देर टिक पाए। वायने पर्नेल ने भी 28 रन बनाए जिससे हार का अंतर कुछ कम हुआ। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख