दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका से जीता दूसरा टेस्ट, किया 2-0 से क्लीन-स्वीप

Webdunia
मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (17:20 IST)
जोहानसबर्ग: तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (44 रन देकर चार विकेट) और लुथो सिपाम्ला (40 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी तथा सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम (नाबाद 36) और डीन एलगर (नाबाद 31) की बेहतरीन पारी से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया।
       
श्रीलंका ने दूसरी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 128 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 103 रन की बदौलत 211 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 66 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 13.2 ओवर में 67 रन बनाकर मैच जीत लिया।
       
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारक्रम ने 53 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 36 और एलगर ने 27 गेंदों में पांच चौकों के सहारे नाबाद 31 रन बनाए। एलगर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 45 रन से हराया था।  
     
इससे पहले श्रीलंका ने तीसरे दिन चार विकेट पर 150 रन से आगे खेलना शुरु किया। लेकिन करुणारत्ने को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। करुणारत्ने ने हालांकि एक छोर से टीम की पारी को संभाले रखा और उसे पारी से हार की शर्मिंदगी झेलने से बचाया। 
     
एक तरफ जहां करुणारत्ने ने श्रीलंकाई पारी को संभालने की कोशिश की वहीं एनगिदी और सिपाम्ला ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका की पारी को ध्वस्त किया और उसे बड़ी बढ़त लेने से रोकने में सफल रहे। 
       
श्रीलंका की पारी में करुणारत्ने के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशान डिकवेला ने 68 गेंदों में छह चौकों की मदद से 36 रन, लाहिरू तिरिमाने ने 57 गेंदों में सात चौकों की मदद से 31 रन और वनिंदू हसारंगा ने 32 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। 
       
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिदी ने 15 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट, सिपाम्ला ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट, एनरिच नॉर्त्जे ने 19 ओवर में 64 रन देकर दो विकेट और वियान मल्डर ने 13 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया।(वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख