द. अफ्रीका वनडे में पहली बार उपयोग होगा नया डीआरएस

Webdunia
शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (18:16 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार नई डीआरएस प्रणाली का उपयोग होगा।
नई और सुधार की गई डीआरएस प्रणाली में पगबाधा को लेकर अधिक निर्णय दिए जाने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के डीआरएस प्रणाली के लगातार विरोध के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही मौजूदा सीरीज में भी अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली का उपयोग नहीं किया जा रहा है। 
 
लेकिन दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच रविवार को बेनोनी में खेले जाने वाला वनडे पहला मैच होगा जिसमें नई डीआरएस प्रणाली का उपयोग होने जा रहा है। इस मैच में खेलने की परिस्थितियों में सुधार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार संहिता में बदलाव के नए निर्णय को भी लागू किया जाएगा, जो 22 सितंबर से प्रभावी हो गया है। 
 
आचार संहिता नियम के अनुसार अब खिलाड़ियों पर मौजूदा जुर्माना नियम के साथ कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ उन पर खराब व्यवहार के लिए भी त्रुटि अंक दिए जाएंगे, जो 1 से 8 के बीच उनके अपराध के स्तर के हिसाब से होंगे। 
 
खिलाड़ियों के ये अंक उनके रिकॉर्ड में 2 वर्ष के लिए शामिल किए जाएंगे और अधिक अंकों पर उन्हें निलंबित किया जाएगा। अंकों के हिसाब से तय होगा कि खिलाड़ी को कितने मैचों के लिए निलंबित किया जाएगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख