दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका श्रृंखला के लिए चुनी कमजोर टी20 टीम

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (17:08 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए 13 सदस्‍यीय कमजोर टीम चुनी है, जिसमें ऑलराउंडर डेविड वाइसी और कप्तान फाफ डू डुप्लेसिस को शामिल नहीं किया है।
वाइसी दक्षिण अफ्रीका का साथ छोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ससेक्स के साथ तीन साल का करार करके वित्तीय सुरक्षा को चुना है।
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुरुआत में 31 साल के वाइसी को टीम में शामिल किया था लेकिन ससेक्स से अनुबंध के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ उनका अंतरराष्ट्रीय करियर संभवत: खत्म हो गया है।
 
चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान डुप्लेसिस सहित कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन टीम की अगुआई करेंगे। टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
 
टीम इस प्रकार है : 
फरहान बेहरदीन (कप्तान), थियुनिस डि ब्रून, रेजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, हेइनो कुहन, डेविड मिलर, मंगालिसो मोसेहले, ल्युंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, डेन पेटरसन, आरोन फांगिसो, एंडिले फेहलुक्वायो और जॉन जॉन स्मट्स। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख