दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी बाक्सिंग डे टेस्ट सीरीज से बाहर हुए

Webdunia
सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (15:54 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में बाक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम जहां इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले खराब प्रदर्शन को सुधारना चाहती है वहीं उसे आगामी सीरीज से पहले एनगिदी के बाहर हो जाने से बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पुष्टि करते हुए बताया कि एनगिदी की मांसपेशियों में खिंचाव है और उनकी चोट ग्रेड-1 की है। उन्हें यह चोट एमजांसी सुपर लीग प्लेऑफ से पूर्व अभ्यास के दौरान लगी थी। 
 
सीएसए के मुख्य मेडिकल अधिकारी शोएब मांजरा ने कहा, एनगिदी को एमएसएल टी-20 लीग के प्लेऑफ से पहले अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। उनके शनिवार को स्कैन किए गए थे जिसमें ग्रेड-वन चोट की पुष्टि हुई है और इस कारण से वह एमएसएल टी-20 फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। 
 
मांजरा ने कहा, उन्हें अपना रिहैब शुरू करना होगा और जनवरी 2020 से ही उनकी वापसी संभव है। उनकी रिकवरी से ही टीम में चयन के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और तभी वह वापसी कर सकेंगे। 
 
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होगा और उससे पहले 2 अभ्यास मैच खेले जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख