Dharma Sangrah

मुंबई टेस्ट के पहले सत्र में 3 बड़े विकेट मिले भारत को, तीनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज

न्यूजीलैंड ने लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवाये

WD Sports Desk
शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (12:38 IST)
INDvsNZआफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी और भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को मेहमान टीम ने लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिये।

सुंदर ने 26 रन देकर दो विकेट लिये जो श्रृंखला में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई।लंच के समय विल यंग 38 और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर खेल रहे थे।

सुंदर ने टॉम लैथम (28) और रचिन रविंद्र (पांच ) के विकेट चटकाये । पुणे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले सुंदर ने जल्दी ही लय पकड़कर कीवी बल्लेबाजों का डिफेंस तोड़ दिया।

उन्होंने तीसरे ओवर में कीवी कप्तान को बाहर निकलकर खेलने पर मजबूत किया और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी। रविंद्र भी बीसवें ओवर में ठीक इसी अंदाज में आउट हुए।

इससे पहले तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेवोन कोंवे को पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन बल्ले का भीतरी किनारा लगने से बल्लेबाज के पक्ष में फैसला गया । कोंवे उस समय चार रन पर थे और इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके । आकाश ने चौथे ओवर में उन्हें पगबाधा आउट कर दिया।

श्रृंखला पहले ही 2 . 0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में वापसी हुई है जिन्होंने बीमार जसप्रीत बुमराह की जगह ली।

कीवी टीम ने बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर की जगह ईश सोढी और टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को शामिल किया है। सेंटनेर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट लिये थे जो भुजाओं में खिंचाव के कारण बाहर हैं।(भाषा)<>
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख