विराट कोहली को कप्तानी देने का निर्णय करेगा बोर्ड : धोनी

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2016 (22:39 IST)
नई दिल्ली। भारत के सीमित ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि तीनों प्रारूपों की कप्तानी विराट कोहली को दिए जाने का निर्णय केवल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) करेगा।
        
जिम्बाब्वे दौरे से पहले धोनी से जब विराट को तीनों प्रारूपों की कप्तानी दिए जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर अधिक कुछ कहने के बजाय कहा, मैं तो अपने खेल का मजा ले रहा हूं, बाकी विराट को तीनों प्रारूपों की कप्तानी दिए जाने का निर्णय बोर्ड के हाथों में है।
 
धोनी पिछले काफी समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। टेस्ट कप्तानी से पहले ही संन्यास ले चुके धोनी फिलहाल करियर के आखिरी पड़ाव में हैं। हाल ही में संपन्न आईपीएल में भी उनकी कप्तानी में राइजिंग पुणे जाएंट्स की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
 
भारतीय टीम 11 जून से शुरू हो रहे सीमित ओवर दौरे के लिए जिम्बाब्वे रवाना होगी जहां वे धोनी की कप्तानी में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। 
         
हालांकि धोनी का मानना है कि जिम्बाब्वे भले ही बड़ी टीम नहीं मानी जाती लेकिन उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा। धोनी ने कहा, मेरे लिए कम अनुभवी और नए खिलाड़ियों के साथ खेलना एक अलग अनुभव होगा। मैं इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों के साथ पहली बार खेलूंगा।
         
कप्तान ने कहा, कई मौकों पर जिम्बाब्वे चुनौतीपूर्ण साबित होती है, इसलिए बल्लेबाजी क्रम में खिलाड़ियों को चुनना भी आसान नहीं होगा।
         
धोनी ने बीसीसीआई के नए कोच के लिए हिंदी भाषा के ज्ञान को चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनाए जाने पर कहा, मेरे हिसाब से हिंदी चयन प्रक्रिया का एक बिंदू है, लेकिन यह एकमात्र चयन पहलू नहीं होगा। भाषा अहम नहीं है, जरूरी है कि नया कोच हमारी संस्कृति को समझता हो। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख