SL vs AUS Test Series : कुसल मेंडिस के पांचवें शतक और डुनिथ वेलालागे के 4 विकेट की मदद से श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय मैच में 174 रन से हराकर श्रृंखला 2 . 0 से जीत ली। कप्तान चरित असालांका के टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद श्रीलंका ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 281 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने आखिरी सात विकेट 28 रन के भीतर गंवा दिये और पूरी टीम 25वें ओवर में 107 रन पर आउट हो गई।
श्रीलंका के लिए मेंडिस ने 101 और असालांका ने नाबाद 78 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का ने 51 रन का योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2013 में पूरी टीम 74 रन पर आउट हो गई थी।
कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस ने 46 रन की साझेदारी की लेकिन इंगलिस (22) को वेलालागे ने बोल्ड कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल एक ही रन बना सके और वेलालागे का शिकार हुए। स्मिथ ने सर्वाधिक 29 रन बनाये जिन्हें लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा।
वेलालागे ने 35 रन देकर चार विकेट लिए जबकि फर्नांडो और हसरंगा को तीन तीन विकेट मिले। (भाषा)