SL vs NZ : असिथ फर्नांडो और महीष तीक्षणा के छह विकेट की मदद से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 29 . 4 ओवर में 150 रन पर आउट करके तीसरा एक दिव़सीय क्रिकेट मैच 140 रन से जीत लिया।
फर्नांडो ने 26 रन देकर और तीक्षणा ने 35 रन देकर तीन तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम जीत के लिये 291 रन के लक्ष्य के जवाब में 150 रन पर आउट हो गई। एशान फर्नांडो ने भी 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यह उसका आखिरी मैच था।
इससे पहले पाथुम निसांका के 66 रन की मदद से श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 290 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी ने 55 रन देकर चार विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की पारी में मार्क चैपमैन ने 81 गेंद में 81 रन का योगदान दिया। (भाषा)