Festival Posters

श्रीलंका ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया

WD Sports Desk
रविवार, 14 सितम्बर 2025 (10:43 IST)
पाथुम निसांका (50) और कामिल मिशारा (नाबाद 46) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को एशिया कप ग्रुप बी के एकतरफा मैच में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया । बांग्लादेश को पांच विकेट पर 139 रन पर रोकने के बाद श्रीलंका ने 32 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 140 रन बनाये।तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान ने दूसरे ही ओवर में कुसल मेंडिस (तीन) को आउट करके श्रीलंका को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नयी गेंद का फायदा नहीं उठा सके और दबाव बनाने में नाकाम रहे। श्रीलंका ने पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बना लिये थे।
 
मिशारा को एक जीवनदान भी मिला जब शरीफुल इस्लाम की गेंद पर मेहदी हसन ने एक कठिन कैच टपकाया। उस समय वह एक रन पर खेल रहे थे।
 
इसके बाद मिशारा ने इस्लाम को पांचवें ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर 18 रन निकाले।
 
निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाने के साथ ही इस प्रारूप में 2000 रन भी पूरे कर लिये। उन्होंने 34 गेंद में एक छक्के और छह चौकों के साथ 50 रन बनाये।

<

Sri Lanka begin their Asia Cup campaign with a comfortable win against Bangladesh #BANvSL  https://t.co/5lF4dyTT8N pic.twitter.com/gumSsjqI88

— ICC (@ICC) September 13, 2025 >
निसांका ने दूसरे विकेट के लिये मिशारा के साथ 52 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। वह मेहदी हसन की गेंद पर इस्लाम को कैच देकर लौटे। हसन ने कुसल परेरा को भी आउट किया।
 
इससे पहले शमीम हुसैन (नाबाद 42) और जाकिर अली ( नाबाद 41) की पारियों के दम पर बांग्लादेश ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए पांच विकेट पर 139 रन बनाये।
 
एक समय बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 54 रन था । इसके बाद शमीम और जाकिर ने छठे विकेट के लिये 86 रन की नाबाद साझेदारी की। श्रीलंका ने शुरूआती दो विकेट उस समय ले लिये जब स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं टंगा था । इसके बाद से बांग्लादेश की टीम लगातार दबाव में रही।

<

The Lions roar to an 6-wicket victory over Bangladesh to kick off their Asia Cup 2025 journey in style. #AsiaCup2025 #SriLankaCricket #LionsRoar pic.twitter.com/syoZM3OVKf

— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) September 13, 2025 >
नुवान तुषारा ने पहले ओवर में तंजीद हसन तमीम (0) को आउट किया जबकि दूसरे ओवर में दुष्मंता चामीरा ने परवेज इमोन (0) को पवेलियन भेजा।
 
पांचवें ओवर में डीप स्क्वेयर लेग से कामिल मिशारा के सटीक थ्रो पर तौहीद ह्र्दय (आठ) रन आउट हो गए।
 
श्रीलंका के लिये लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 25 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने मेहदी हसन (नौ) को पहले पगबाधा आउट किया । जाकिर दसवें ओवर में बाल बाल बचे जब एक गुगली पर वह चकमा खा गए और गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी। लाल बत्ती जरूर जल गई लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने से वह बच गए।
 
हसरंगा ने इसके एक गेंद बाद दास को 28 के स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाया। गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच दे बैठे।
 
इसके बाद शमीम और जाकिर ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख