श्रीलंका ने बीसीसीआई के रवैए को सराहा

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (20:36 IST)
नई दिल्ली। उपमहाद्वीप की क्रिकेट टीमों के बीच लंबे समय से चला आ रहा आपसी मेलजोल तब फिर से देखने को मिला जब श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बीसीसीआई के समर्थन की जमकर तारीफ की जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा प्रस्तावित दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली का खुलकर विरोध किया था। 
एसएलसी अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा, श्रीलंका दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली का आईसीसी में पहले ही अपना विरोध दर्ज कर चुका है क्योंकि इससे निचली रैंकिंग वाली टीमों को कई तरह से नुकसान होगा। श्रीलंका क्रिकेट का मानना है कि दो स्तरीय प्रणाली से कम रैंकिंग वाली टीमों के राजस्व, उनकी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा, दर्शकों की दिलचस्पी और लंबी अवधि के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। 
 
उन्होंने कहा, अब बीसीसीआई ने भी इस मसले पर श्रीलंका क्रिकेट का समर्थन किया है क्योंकि वे प्रस्तावित दो स्तरीय प्रणाली से कम रैंकिंग वाले देशों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को समझते हैं। हम बीसीसीआई और उसके अध्यक्ष का दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली का विरोध करने के हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। 
 
श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष ने कम रैंकिंग वाले देशों के हितों की रक्षा के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के आगे बढ़कर नेतृत्व करने की तारीफ की। ठाकुर साफ कर चुके हैं कि बीसीसीआई सैद्धांतिक तौर पर दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली के खिलाफ हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इससे कम रैंकिंग वाले देशों को नुकसान होगा। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख