श्रीलंका के गुनाथिलाका पर छह मैचों का बैन

Webdunia
शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (16:03 IST)
कोलंबो। श्रीलंकाई ऑलराउंडर दानुष्का गुनाथिलाका को आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद छह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
 
 
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बोर्ड ने गुनाथिलाका पर कथित अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच शुरू की थी जिसके बाद उनके खिलाफ आरोपों को सही पाया गया है।
 
श्रीलंकाई क्रिकेटर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट की समाप्ति के बाद सभी प्रारूपों के अगले छह अंतरराष्ट्रीय मैचों से निलंबित हो जाएंगे।
 
गुनाथिलाका पर गत अक्टूबर एसएलसी ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान अनुशासनहीनता के चलते तीन मैचों का बैन लगाया था। उन्हें इसके लिए अगले एक वर्ष में तीन अतिरिक्त मैचों के अतिरिक्त निलंबित बैन की भी सजा सुनाई गई थी।
 
बोर्ड ने जारी बयान में कहा कुल छह मैचों में से तीन मैचों पर गुनाथिलाका को श्रीलंकाई बोर्ड के साथ उनके खिलाड़ी आचार संहिता नियमों के उल्लंघन के लिए निलंबित किया गया है। बाकी के तीन मैचों पर एक वर्ष में निलंबित बैन होगा जो वह 18 अक्टूबर 2017 को नियम उल्लंघन के बाद से पहले ही भुगत रहे हैं।
 
श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने पांच टेस्ट, 33 वनडे और 15 ट्वंटी 20 खेले हैं और उन्हें नियम उल्लंघन के लिए छह मैचों के निलंबन के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मैच फीस से भी हाथ धोना पड़ेगा तथा संबंधित बोनस का भुगतान भी उन्हें नहीं किया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख