क्रिकेट मैदान पर पैंट उतरवाने का अजीबोगरीब मामला

Webdunia
बुधवार, 12 जुलाई 2017 (17:49 IST)
कोलंबो। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के आयोजन स्थल हंबनटोटा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के एसएलसी ब्रांड की पैंट उतरवाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
 
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हंबनटोटा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के पैंट उतरवाने के इस मामले के सामने आने के बाद जांच का भरोसा दिया है। उल्लेखनीय है कि ग्राउंड स्टाफ को 5वें वनडे के दौरान एसएलसी की यूनीफॉर्म पहनने के लिए दी गई थी जिसे उन्हें बाद में वापस नहीं करना था। 
 
लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इन स्टाफ सदस्यों को उनके पैंट वापस करने के बाद ही भुगतान किया गया जिससे वे बाद में केवल अपने अंत:वस्त्र में ही रह गए। ग्राउंड स्टाफ के इन कर्मचारियों को स्थानीय क्षेत्र से काम पर रखा गया था। स्थानीय मीडिया को एक पीड़ित कर्मचारी ने इस घटना के बाद कहा कि अधिकारियों ने हमारे 3 दिन के काम के बाद कपड़े उतरवाने के बाद ही हमारा भुगतान किया।
 
एक अन्य पीड़ित कर्मचारी ने कहा कि स्टेडियम के अधिकारियों ने हमें यहां अपने खुद के कपड़े लाने के लिए नहीं कहा था और बाद में हमें जो कपड़े दिए उसे वापस करने के लिए कहा। हमारे पास अपनी पैंट उतारने के अलावा फिर कोई विकल्प नहीं रह गया, क्योंकि इसके बाद ही उन्होंने हमारा भुगतान किया।
 
एसएलसी ने इस घटना के सामने आने पर आधिकारिक रूप से माफी मांगी है और भरोसा दिलाया कि जो अधिकारी भी इस घटना के जिम्मेदार पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएलसी ने साथ ही कहा कि वह इस घटना के सामने आने से काफी हैरान है।
 
बारिश के समय श्रीलंका क्रिकेट ने अपने पूरे ग्राउंड को ही कवर कर दिया था और ग्राउंड पर विभिन्न कामों के लिए कई सारे स्थानीय मजदूरों को दैनिक भत्ते पर रखा गया था। हाल ही में इन कर्मचारियों को एसएलसी की यूनीफॉर्म पहनने के लिए कहा गया था। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख