3 रनों से श्रीलंका से पहला T20i हारा बांग्लादेश, पूरे मैच में बने 400 से ज्यादा रन

T20I मुकाबले में श्रीलंका ने बंगलादेश को 3 रन से हराया

WD Sports Desk
मंगलवार, 5 मार्च 2024 (12:25 IST)
BANGvsSL सदीरा समराविक्रमा की नाबाद 61 रन, कुसल मेंडिस 59 रनों की अर्धशतकीय पारी तथा चरिथ असलंका की 44 रनों की तूफानी पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने रोमांचक टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को तीन रन से हरा दिया है।

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लिटन कुमार दास शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सौम्य सरकार 12 रन, कप्तान नजमुल शान्तो 20 रन,मो. तौहीद हृदोय आठ रन बनाकर आउट हुये। एक समय बंगलादेश ने 68 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे और लगा रहा था कि बंगलादेश की पारी जल्द ही सिमट जायेगी। ऐसे समय में महमुदउल्लाह और जाकेर अली ने बंगलादेश की पारी को संभाला।

महमुदउल्लाह ने 31 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाये। वहीं जाकेर अली ने 34 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। महेदी हसन 16 रन, रिशाद हुसैन शून्य पर आउट हुये। तस्किन अहमद तीन रन और शोरिफुल इस्लाम चार बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन ही बना सकी और तीन रन से मुकाबला हार गई।

श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो और दसून शानका ने दो-दो विकेट लिये। महीश थीक्षणा और मथीशा पथिराना ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससेे पहले सदीरा समराविक्रमा की नाबाद 61 रन, कुसल मेंडिस 59 रनों की अर्धशतकीय पारी और चरिथ असलंका की 44 रनों की तूफानी पारी की मदद से श्रीलंका ने बंगलादेश को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख