फिर हुआ श्रीलंका मैच में बवाल, DRS को लेकर हुई बहस

WD Sports Desk
गुरुवार, 7 मार्च 2024 (12:57 IST)
Srilanka vs Bangladesh DRS Controversy : कप्तान नजमुल शान्तो की 38 गेंदों में नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बंगलादेश ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आज श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
 
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की लिटन कुमार दास और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। सातवें ओवर में पथिराना ने सौम्य सरकार 26 रन को आउट किया। इसके बाद नौवें ओवर में लिटन कुमार दास 24 गेंदों में 36 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गये। उन्हें भी पथिराना ने आउट किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नजमुल शान्तो पारी को संभाला और 38 गेंदों में नाबाद 53 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। मो. तौहीद हृदोय 25 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश ने 18.1 ओवर में दो विकेट पर 180 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
 
श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिये।
 
इससे पहले कामिंडु मेंडिस 37 रन, कुसल मेंडिस 36 रन और एंजलो मैथ्यूज 32 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने बंगलादेश को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था।
 
आज यहां सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सरकार ने कुसल मेंडिस को लिटन के हाथों कैच आउट करा दिया। कुसल मेंडिस ने 22 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाये। कामिंडु मेंडिस ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से टीम के लिये सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुये। सदीरा समराविक्रमा सात रन, कप्तान चरिथ असलंका 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुये। एंजलो मैथ्यूज 32 रन पर और दसून शानका 20 रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया।
 
बंगलादेश की ओर से तस्किन अहमद, महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और सौम्य सरकार को एक-एक विकेट मिला।(एजेंसी)
 
 
सिलहट में बांग्लादेश के रन चेज के दौरान तीसरे अंपायर द्वारा एक विवादास्पद निर्णय लिया गया था, जहां सौम्या सरकार, जिन्हें बिनुरा फर्नांडो की गेंद पर एक विकेट लेने के लिए आउट करार दिया गया था, ने रीप्ले में अन्यथा कहने के बावजूद निर्णय को पलट दिया।
 
इस मैच में DRS को लेकर तब बवाल हुआ जब थर्ड अंपायर ने बल्ले का किनारा लगने के बाद भी कीपर द्वारा कैच लिए को नॉटआउट करार दिया, जिसे फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया था। ऑन फील्ड कॉल आउट होने और रीप्ले में अल्ट्रा एज में स्पाइक दिखने के बावजूद, तीसरे अंपायर ने बल्लेबाजी टीम के पक्ष में फैसला दिया, जिससे श्रीलंकाई खिलाड़ी शॉक हुए और उन्हें फिर बहस शुरू कर दिया।

<

SRI LANKA VS BANGLADESH - THE GREATEST RIVALRY...!!! 

- A DRS drama now, On field umpire gives out, but 3rd umpire says Not Out despite the Edge. pic.twitter.com/yElPSUYc2l

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 6, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख