गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (13:09 IST)
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।शनाका ने टॉस के बाद कहा, “रात में ओस को ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। जिस तरह से हम टी20 सीरीज में खेले उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। दिलशान मदुशंका आज डेब्यू कर रहे हैं।”

भारत की टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। हालांकि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को बाहर रखा गया है। तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को शामिल किया गया है। स्पिन विभाग का जिम्मा युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर रहेगा। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल पर रहने वाली है। 
 
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं। हम भी गेंदबाजी करना पसंद करते। यह अच्छी चुनौती है। मैदान कल ओस से भर गया था। ऐसा समय आएगा जब हमें ओस में गेंदबाजी करनी होगी, हमें इसके लिये तैयार रहना होगा क्योंकि विश्व कप नजदीक है। समय-समय पर चीजों को अलग तरीके से करना महत्वपूर्ण है। हमें सही दिशा में आगे बढ़ते रहने की जरूरत है। पिछली बार यहां एकदिवसीय मैच खेलना अच्छा रहा था, उम्मीद है कि आज हमारे पास एक और यादगार मैच होगा।”
 
भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
 
श्रीलंका एकादश : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनन्जय डी सिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख