Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC वनडे रैंकिंग में श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने लगाई छलांग, फिर भी टॉप 10 से कोसों दूर

हमें फॉलो करें ICC वनडे रैंकिंग में श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने लगाई छलांग, फिर भी टॉप 10 से कोसों दूर
, बुधवार, 2 जून 2021 (18:26 IST)
कोलंबो: श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा आईसीसी की वनडे गेंदबाज रैंकिंग में 27 स्थानों के फायदे के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके अब तक के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
 
बंगलादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज के ढाका में खेले गए तीसरे और आ खिरी मैच में 16 रन देकर पांच विकेट के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत चमीरा को यह उपलब्धि हासिल हुई है। चमीरा का बंगलादेश दौरा काफी अच्छा रहा है। 11.00 की औसत के साथ नौ विकेट लेकर वह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, हालांकि श्रीलंका यह सीरीज 1-2 से हार गया था।
 
श्रीलंका की सीमित ओवर टीम के नए कप्तान कुशल परेरा को भी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है। बंगलादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में अपना छठा एकदिवसीय शतक जड़ने के चलते परेरा बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 स्थान की बढ़त के साथ 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह रैंकिंग उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग से महज एक पायदान दूर है। जून 2016 में वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 41वें स्थान पर पहुंचे थे।
इसी मैच में 55 रन की पारी की बदौलत श्रीलंकाई ऑल राउंडर धनंजय डी सिल्वा भी बल्लेबाजी रैंकिंग में दस पायदान ऊपर आकर 85वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी रैंकिंग में दो और ऑलराउंडर रैंकिंग में सात पायदान के फायदे के साथ क्रमश: 79वें और 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में अर्धशतक लगाने वाले मोसद्देक हुसैन और महमूदुल्लाह बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर चले गए हैं। महमूदुल्लाह 63 रन की पारी की बदौलत दो पायदान की बढ़त के साथ 36वें, जबकि हुसैन 51 रन की पारी के सहारे 12 स्थान के फायदे के साथ 113वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मैच में 46 रन देकर चार विकेट लेने वाले बंगलादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद 12 स्थानों की बढ़त के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
हाल ही में वनडे सुपर लीग में अपना खाता खोलने वाली श्रीलंका की टीम का कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज अभी भी आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल नहीं है। टीम ने पिछले कुछ सालों में जैसा प्रदर्शन किया है वह रैंकिंग में झलक रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड दौरे की तैयारी से संतुष्ट नहीं है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पोवार, दिया यह बयान