स्पिन गेंदबाजों ने लगा दी ब्लैक कैप्स की लंका, पहला वनडे मैच 45 रनों से जीता

श्रीलंका ने वर्षा बाधित मैच में न्यूजीलैंड को 45 रनों से हराया

WD Sports Desk
गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (13:07 IST)
SLvsNZकुसल मेंडिस (143) और अविष्का फर्नांडो (100) की शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने बुधवार को वर्षा बाधित पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 45 रनों से हरा दिया है।

वर्षा बाधित मैच में संशोधित 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की विल यंग और टिम रॉबिंसन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। 14वें ओवर में महीश तीक्षणा ने टिम रॉबिंसन (35) को के. मेंडिस के हाथोें स्टंप आउट कराकर इस साझेदारी काे तोड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 21 रन जोड़कर चार और विकेट गवां दिये। विल यंग (48) को भी तीक्षणा ने अपना शिकार बनाया। हेनरी निकल्स (छह), मार्क चैपमैन (दो), ग्लेन फिलिप्स (नौ) रन बनाकर आउट हुये।

मिचेल हे (10), कप्तान मिचेल सैंटनर (10) और नेथन स्मिथ (नौ) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। माइकल ब्रेसवेल (34) और जेकब डफी (चार) रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड 27 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी और 45 रनों से मुकाबला हार गई।

आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (12) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुसल मेंडिस ने अविष्का फर्नांडो के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए दूसरे विकेट के लिये 206 रनों की साझेदारी की।

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का स्कोरकार्ड

बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही श्रीलंका को 39वें ओवर में अविष्का फर्नांडो के रूप में दूसरा झटका लगा। उन्हें ईश सोढ़ी ने विल यंग के हाथों कैच आउट कराया। फर्नांडो ने 115 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगातेे हुये (100) रन बनाये। सदीरा समराविक्रमा (पांच), कप्तान चरित असलंका (40) रन बनाकर आउट हुये। कुसल मेंडिस ने 128 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के लगाते हुये (143) रनों की तूफानी पारी खेली।

इस दौरान बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय श्रीलंका ने 49.2 ओवर में पांच विकेट पर 324 रन बनाये थे।न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने तीन विकेट लिये। माइकल ब्रेसवेल और इश सोढ़ी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन, शाहीन और बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर वन

11 रनों की रोमांचक जीत पाकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई 2-1 की अजेय बढ़त

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

अगला लेख